Flower For Health: एक पिंक व्हाइट रंग का फूल जो अपनी सुंदरता के साथ – साथ अपने औषधीय गुण के देशभर में लोकप्रिय है। गांव में यह फूल लगभग हर घर में पाए जाते हैं। यह फूल कोई और नहीं सदाबहार पुष्प हैं। इसके फूल और पत्ते दोनों औषिधीय गुण से भरे होते हैं। आज इस लेख में हम इस फूल से हमारी सेहत के लिए कौन से लाभ मिलेंगे इसके बारें में बताएंगे।
बता दें कि, सदाबहार फूल का वैज्ञानिक नाम ‘Cathranthus Roseus’ है, इस फूल में 5 पंखुड़ियां है, जो हल्के बैंगनी व्हाइट या हल्के पिंक – व्हाइट कलर के नजर आते है, इसके पत्ते गहरने हरे रंग के दिखाई देते हैं।
Flower For Health: सेहत के लिए कैसे है लाभकारी
त्वचा रोगों के लिए फायदेमंद
सदाबहार फूल और पत्ती के रस या पेस्ट को लगाने से फोड़े-फुंसी, एक्जिमा, स्किन पर खुजली, इन्फेक्शन या अन्य समस्या होने पर प्रभावित जगह पर सदाबहार की पत्तियों का लेप लगाने से फायदा मिलता है। इसके अलावा सदाबहार की पत्तियां कील, मुहांसे और झुर्रियों आदि के लिए भी बहुत उपयोगी होती हैं।
Also Read-मुख्यमंत्री साय ने 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी
Flower For Health: मधुमेह में लाभकारी
सदाबहार की पत्तियों और फूलों का उपयोग डायबिटीज के मरीज के किया जाता है, इसका जूस बना ले उसमें 1 छोटा खीरा, 1 छोटा करेला, 1 छोटा टमाटर मिक्सी में पीसकर जूस बना लें, और उसमें सदाबहार के 6-7 फूल और 3-4 नीम के पत्ते भी डाल लें। सुबह खाली पेट पीने से ब्लड शुगर नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

मानसिक स्वास्थ्य में सुधार
सदाबहार पौधे के कुछ तत्व मस्तिष्क की कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं और अवसाद व तनाव को कम करने में सहायक होते हैं।
हृदय रोगों में लाभदायक
सदाबहार पौधे की पत्तियों से निकाला गया अर्क रक्तचाप को नियंत्रित करने में मददगार होता है और दिल की धड़कनों को सामान्य बनाए रखता है।
गले के इंफेक्शन के लिए फायदेमंद
सदाबहार की पत्तियां गले में इन्फेक्शन की समस्या में बहुत फायदेमंद होती हैं। इसमें मौजूद एलकालॉइड्स, एजमेलीसीन, सरपेन्टीन नामक तत्व शरीर में मौजूद संक्रमण को दूर करने में बहुत उपयोगी माने जाते हैं।
उपयोग
1. आयुर्वेदिक चिकित्सा में मधुमेह और रक्तचाप नियंत्रण के लिए उपयोग किया जाता है। इसके पत्तों का रस त्वचा रोगों में लगाया जाता है।
2. होम्योपैथी में- खांसी और गले की बीमारियों के इलाज में प्रयुक्त होता है।
3. आधुनिक चिकित्सा में कैंसर-रोधी दवाओं का निर्माण किया जाता है, कुछ दर्दनिवारक दवाओं में भी इसका उपयोग किया जाता है।
4. सौंदर्य प्रसाधनों में- कई स्किन-केयर उत्पादों में इसके अर्क का प्रयोग किया जाता है।
