रिपोर्टर अशोक तिवारी
शहडोल जिले के अंतर्गत जनपद पंचायत ब्यौहारी- के सभागार में मध्य प्रदेश के आनंद विभाग का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें पंचायत महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए प्रशिक्षण 11:00 से प्रारंभ होकर शाम 5:00 बजे तक चला शाम को सभी प्रशिक्षणार्थियों को आनंद विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र जनपद पंचायत के सीईओ विजय सिंह द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ एसडीएम ब्यौहारी- नरेंद्र सिंह धुर्वे द्वारा किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी और ईर्ष्या और द्वेष के कारण हम खुश नहीं रह पाते इसी पर आधारित चार सत्र रखे गए जिसमें चार तरह के प्रश्न पूछे गए जिसमें पहला प्रश्न बचपन से लेकर अब तक हमारी किसने किसने मदद की, दूसरा प्रश्न बचपन से लेकर अभी तक हमने किसकी किसकी मदद की तीसरा प्रश्न बचपन से लेकर अभी तक हमने किसका दिल दुखाया ,और चौथा प्रश्न बचपन से लेकर अभी तक हमको किसने सबसे ज्यादा दुख दिया तो यदि हम मदद लेने की आशा रखते हैं तो मदद करना भी चाहिए हमें यह देखना चाहिए कि हम मदद लेने वाले हैं या मदद करने वाले और हमें निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करनी चाहिए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अनिल कांबले, ने बताया कि यदि हम किसी विभाग के अधिकारी और हमारे पास रोजाना कई आवेदन आते हैं और हम उनको नहीं करते तो धीरे-धीरे फाइलों का ढेर लग जाएगा और एक न एक दिन उन फाइलों को हमको ही निपटाना है हम यह सोच करके खुश हो रहे हैं कि हम उसको अच्छा बहाना बनाकर टाल देते हैं लेकिन दूसरों को परेशान करने के चक्कर में हम खुद परेशान होंगे और यदि वह परेशान हो रहा है तो हम भी परेशान हो रहे हैं इसलिए किसी को अनावश्यक कार्य के लिए टालना नहीं चाहिए किसी के प्रति ईर्ष्या और द्वेष जलन की भावना नहीं होनी चाहिए क्योंकि सुख पैसे से नहीं आता जब हम अपने मन से सुखी होते हैं तभी आता है इसलिए जो हमें प्राप्त है वहीं पर्याप्त। हम अपने ऑफिस को घर लेकर ना जाएं अपने परिवार को भी समय दिन और यह चिंतन करें कि अपने बॉस हम खुद हैं और हमारा शरीर एक कंपनी है और इस कंपनी के सीईओ हम ही हैं इसलिए यदि कंपनी को ठीक रखना है और कंपनी फायदे में चलती रहे तो इसमें पॉजिटिव विचार रखना होगा बुराइयों को त्यागना होगा। जिला सहायक नोडल अधिकारी बलराम साहू, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर संदीप प्रजापति ,अमित शुक्ला ,मास्टर ट्रेनर द्वारा भी अलग-अलग सत्रों में ट्रेनिंग दी गई कार्यक्रम को अंतिम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय सिंह ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।