हमीरपुर के सुमेरपुर से आज एक मामला सामने आया है जंहा आज 2बजे फिर एक घटना हुई जिसमें कुंडौरा के निवासी रवि कुशवाहा अपनी नौकरी के की बात करने अपने ही एक साथी के साथ फैक्ट्री जा रहा था।तभी सुमेरपुर पर स्थित श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के पास सामने आते एक ट्रक कंटेनर ने टक्कर मरा दी। ट्रक कंटेनर की चपेट में आने से रवि गम्भीर रूप से घायल हाे गया ।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
ट्रक कंटेनर ने टक्कर से घायल रवि काे वहां माौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायलावस्था में उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया । आपकाे बता दें की सूचना मिलते ही पुलिस ने माौके पर पहूंचकर ट्रक कंटेनर को कब्जे में ले लिया और पुरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है ।।
