On Hanuman Jayanti Lord Mahakal : बाबा को वैष्णव तिलक, भांग, चन्दन और सिंदूर अर्पित
On Hanuman Jayanti Lord Mahakal : बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती पर्व पर भगवान महाकाल का अभिषेक पूजन किया। भगवान महाकाल को वैष्णव तिलक, भांग, चन्दन और सिंदूर अर्पित कर हनुमान जी स्वरूप में श्रृंगार किया गया।
बाबा का हनुमान स्वरुप में श्रंगार
हरि ओम का जल अर्पित कर कपूर आरती कर भस्म अर्पित करने के पश्चात, भगवान महाकाल को ड्रायफ्रूट के साथ भोग अर्पित किया गया। शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुंडमाला और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगन्धित पुष्पों की माला अर्पित की गई। भगवान महाकाल को फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महा निर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई।
महाकालेश्वर मंदिर में सबसे पहले त्यौहार मनाने की परंपरा
महाकाल मंदिर के महा निर्वाणी अखाड़ा की ओर से परंपरागत भस्म अर्पित की गई. बड़ी संख्या में देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भस्म आरती में भाग लेकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया. भक्ति से ओतप्रोत इस अवसर पर मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा. भारत के कई पर्वों को सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में मनाने की परंपरा है. जिस वजह से यहां प्रात: ही पर्व मना लिए जाते हैं.
Read More : देशभर में UPI सेवाएं ठप: Google Pay, PhonePe और Paytm से नहीं हो रहे लेनदेन
Watch Now:- Bhopal News: जाने भोपाल के हनुमान मंदिरों का इतिहास | Hanuman Jayanti Special |
Click this: Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
