OMG 3 film Casting Update: बॉलीवुड के फेमस एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड (OMG) फ्रेंचाइजी का तीसरे पार्ट की शूटिंग जल्द शुरु होने वाली है। और इस फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की धमाकेदार एंट्री की खबरे सामने आ रही है।
बता दें कि, अगर ओह माय गॉड 3 में रानी मुखर्जी की एंट्री होती है, तो यह पहली फिल्म होगी, जिसमें अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी एक साथ काम करते नजर आएंगे।
OMG 3 film Casting Update: साल 2026 के बीच में शुरु होगी शूटिंग
जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु की जाएगी। ओह माय गॉड फिल्म के दूसरे पार्ट को डायरेक्टर अमित राय ने डायरेक्ट किया था और अब वो इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट को भी डायरेक्ट करेंगे।
Also Read-Border 2 Song launch: भारत – पाकिस्तान बॉर्डर के पास रखा गया ‘घर कब आओगे’ का लॉन्चिंग इवेंट!
OMG 3 film Casting Update: रानी मुखर्जी की OMG 3 में होगी एंट्री!
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक शक्स ने बताया कि- “यह हाल के समय की बड़ी कास्टिंग में से एक मानी जा रही है। ओह माय गॉड अक्षय कुमार की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से है। रानी मुखर्जी के जुड़ने से फिल्म का स्केल और बड़ा हो गया है। उनकी मौजूदगी कहानी को नया और मजबूत रूप देगी।”
सूत्रो के अनुसार, “अमित राय ने इस बार पहले से ज्यादा असरदार और आज के समय से जुड़ी कहानी तैयार की है। अक्षय कुमार का भी मानना है कि तीसरा पार्ट हर मामले में बड़ा होना चाहिए। इसमें कहानी, भावनाएं और परफॉर्मेंस सब शामिल हैं। रानी के आने से फिल्म और मजबूत हो गई है।”
कब हुई थी OMG फिल्म रिलीज
साल 2012 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ रिलीज हुई थी, इसमें अक्षय कुमार के साथ परेश रावल भी नजर आएं थे, यह फिल्म डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया था। वहीं ‘OMG2’ डायरेक्टर अमित राय के डायरेक्शन में बनी थी और इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी नजर आएं थे। वहीं अब फिल्म के तीसरे पार्ट के आने की चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है यह पार्ट अमित राय के डायरेक्शन में बनेगी और इस फिल्म में रानी मुखर्जी की एंट्री होगी।
