बैतूल-इटारसी सेक्शन पर ट्रेनें हुईं जाम

BETUL ITARSI RAILWAY JAM: बैतूल-इटारसी सेक्शन पर काला आखर रेलवे स्टेशन के पास रेल यातायात ठप्प हो गया. रात 2 बजे तेज रफ्तार से गुजर रही अमरावती एक्सप्रेस की वजह से डाउन ट्रेक का ओएचई केबल करीब डेढ़ किलोमीटर तक टूट गया. जिससे दिल्ली-चेन्नई रेलमार्ग पूरी तरह से ठप्प हो गया.
BETUL ITARSI RAILWAY JAM: OHE केबल टूटी
बैतूल सेक्शन के रेलवे यातायात निरीक्षक ने बताया,जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट ट्रेन के गुजरने के दौरान ओएचई केबल टूटी है, जिसके बाद सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है. ओएचई केबल टूटने से डाउन ट्रैक पर आवागमन प्रभावित हो गया. इंजन में भी तकनीकी खराबी भी पाई गई.”
ट्रेनें 3 से 12 घंटे तक हईं लेट
ओएचई केबल में अस्थाई सुधार कर 2 घंटे से खड़ी अमरावती एक्सप्रेस को अप लाइन से बैतूल की ओर रवाना किया गया. वहीं पीछे की ओर खड़ी कई ट्रेनें 3 से 12 घंटे तक लेट हो गईं. इसमें गोरखपुर कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस करीब 6 घंटे, हजरत निजामुद्दीन रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 5 घंटे, अमृतसर कोरबा छत्तीसगढ़ पतालकोट एक्सप्रेस 8 घंटे, दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 3 घंटे और जीटी एक्सप्रेस 3 घंटे से ज्यादा लेट हो गईं.
जाने क्या होती है OHE केबल
ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) केबल, जिसे आम बोलचाल में ओवरहेड केबल भी बोला जाता है, रेल रूट पर ट्रेन के इंजन को पावर देने का काम करती है. ये बेहद मजबूत केबल होती है, जिसमें हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित होता रहता है. इलेक्ट्रिक इंजन इसी ओएचई केबल से बिजली लेकर चालू रहता है और ट्रेन को खींचता है. ओएचई केबल में खराबी आने से ट्रेन भी ठहर जाती है.
