OG Movie Release Date: साउथ के फेमस सुपर स्टार पवन कल्याण और बॉलीवुड के किसर बॉय इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, ट्रेलर को देखकर लग रहा है film में इमरान हाशमी और पवन कल्याण दोनों फुल एक्शन मोड में दिखेंगे। ट्रेलर देखकर ही फैंस में फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
Read More: National Film Awards 2025: इन दिग्गज कलाकारों को राष्ट्रपति ने किया गया सम्मानित…
2 मिनट 39 सेकंड के ट्रेलर में पवन और इमरान का खास अंदाज देखने को मिला , इसमें पवन कल्याण लीड रोल में नजर आएंगे तो वहीं इमरान हाशमी उनके आपोजिट गैंगेस्टर के किरदार में दिखाई देंगें। यह फिल्म गुरुवार 25 सितंबर को रिलीज होगी।
कैसा है ट्रेलर?
‘दे कॉल हिम ओजी’ का ट्रेलर धांसू एक्शन और पावरफुल बीजीएम से भरपूर है। कनमनी के रूप में प्रियंका अरुल मोहन और पवन कल्याण की केमिस्ट्री बेहद शानदार दिख रही है।



टैटू और फ्लैशबैक का सस्पेंस..
ट्रेलर में पवन के हाथ पर बने टैटू ने दर्शकों को उत्सुक कर दिया है। वहीं, बॉम्बे फ्लैशबैक सीन उनके अतीत से जुड़े राजों की ओर इशारा करता है, इस सीन के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स टैटू का मतलब समझने की कोशिश में जुट गए।


फैंस का मानना है कि यह टैटू पवन के किरदार ओजस गंभीरा की जिंदगी से जुड़ा है, जो बॉम्बे से दूर रहकर अपनी पावर और आग को पीछे छोड़ एक साधारण जीवन जीने की कोशिश कर रहा है।

ट्रेलर में दिखाए गए फ्लैशबैक सीन उसके अतीत के राज छिपाते नजर आते हैं। फैन्स का अनुमान है कि यह टैटू पवन के टारगेट्स और उसके निजी वादों का प्रतीक है। फिल्म में उनका किरदार अपनी पुरानी जिंदगी को छोड़कर एक नई शुरुआत करने वाला दिखता है।


इमरान हाशमी का गैंगस्टर रुप…
इमरान का अंदाज ट्रेलर में एक दम अलग नजर आ रहा है, वो इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इमरान के पहले लुक ने ही फैंस के अंदर एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी, लेकिन ट्रेलर देखने के बाद फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गएं हैं। कई लोग इमरान को देखकर कह रहें हैं, – अक्खा बॉलीवुड एक तरफ इमरान हाशमी एकतरफ।

सेंसर बोर्ड से मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट…
सुजीत निर्देशित इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है। खास बात यह है कि पिछले 14 सालों में यह पहली बार है जब पवन कल्याण की किसी फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है।

रिलीज डेट और प्रीमियर डिटेल्स….
‘दे कॉल हिम ओजी’ 25 सितंबर को सभी साउथ इंडियन भाषाओं और हिंदी में रिलीज होगी। वहीं, तेलंगाना में 24 सितंबर की रात 9 बजे इसका पेड प्रीमियर होगा, जिसकी टिकट कीमत 800 रुपये रखी गई है।
ट्रेलर देख यूजर ने दिए रिएक्शन…
Asalu Next Level Vundhi Trailer💥
Visual Wonder🔥
Fans Aithe Pichollu Aipotharu🥵🥵#TheyCallHimOG #OG
pic.twitter.com/KVzGE51OsQ— MB Ramesh Nayak🦁 (@Mbramesh_4005) September 22, 2025
#OGTrailer 🔥🔥🔥🔥 #Thaman On Steroids 🤯🤯 #Sujeeth Peak Fan Boy #PawanKalyan 🔥🔥🔥🔥 Perfect Comeback Loading with #TheyCallHimOG from Sept 25 💥pic.twitter.com/L3mfDk6bg9
— Kerala Box Office (@KeralaBxOffce) September 22, 2025
Anthaa baga elthunna trailer lo last lo babai aggipetti Maccha acting tho dhigadu 😭#OGTrailer pic.twitter.com/cJbO3dOHTG
— Ajith Kumar (@Ajith_Kumar666) September 22, 2025
