officers and employees on indefinite strike: राजधानी भोपाल में जनसंपर्क विभाग में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की पदस्थापना से नाराज होकर कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल शुरु कर दी है…

अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल की शुरुआत
बता दें की विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस आदेश को “विभाग की गरिमा और पेशेवर संरचना के विरुद्ध” बताते हुए अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल की शुरुआत कर दी….
आदेश निरस्त नहीं किया जाता, तब तक काम नहीं करेंगे
बता दें की आयुक्त जनसंपर्क दीपक सक्सेना से प्रतिनिधिमंडल की भेंट के बाद, कर्मचारियों ने ये फैसला लिया की.. जब तक आरएएस अधिकारी गणेश जायसवाल की जनसंपर्क विभाग में पदस्थापना का आदेश निरस्त नहीं किया जाता, तब तक काम नहीं करेंगे…
अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से आगे बढ़ाया
वहीं विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह विभाग अपनी विशिष्ट कार्यप्रणाली , लेखन-कौशल और रचनात्मक अभिव्यक्ति पर आधारित है.. जिसे सालों से चलाया जा रहा है… और इसे अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपनी मेहनत से आगे बढ़ाया है….
Read More-धीरेंद्र बोले-चच्चे के 30 बच्चे, हिंदुओं के 4 क्यों नहीं ?
officers and employees on indefinite strike: जनता को काफी लाभ मिलता

उनके अनुसार यह राजस्व अथवा प्रशासनिक प्रवृत्ति वाला विभाग नहीं, बल्कि जनता के बीच संचार के लिए संवेदनशील और रचनात्मक मंच है… इससे जनता को काफी लाभ मिलता है…
योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते है
वहीं विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कई अन्य बातों से भी दुखी है.. उनका कहना है की दिन-रात सरकार की नीतियों और जनहितकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते है..
इस आदेश को वापस लें
अधिकारी चाहते है की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, जो स्वयं जनसंपर्क विभाग के मंत्री भी हैं, इस मामले में तत्काल संज्ञान में ले.. और इस आदेश को वापस लें…
नियुक्ति संबंधी आदेश रद्द करना अत्यावश्यक है
कर्मचारियों का मानना है कि विभाग की संवैधानिक और प्रशासनिक गरिमा बनाए रखने के लिए गणेश जायसवाल की नियुक्ति संबंधी आदेश रद्द करना अत्यावश्यक है…
Read More- MP CM inaugurated the workshop: सीएम डॉ मोहन यादव ने किया कार्यशाला का शुभारंभ
प्रदेशभर में कार्य ठप होने की संभावना
हड़ताल के कारण कई काम बंद हो गए है… जिससे समाचार-संकलन, प्रेस नोट, कार्यक्रम कवरेज, सरकारी विज्ञापन, योजनाओं के प्रचार-प्रसार और मीडिया संवाद जैसी गतिविधियां प्रभावित हो गई हैं…
