Rourkela Chartered Plane Crash: ओडिशा के राउरकेला में एक 9-सीटर चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट सहित विमान में सवार 7 लोग घायल हुए है। घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पायलट समेत 7 लोग घायल
बता दे कि, यह इंडिया वन एयर की 9 सीटर फ्लाइट थी, जो भुवनेश्वर से राउरकेला जा रही थी। इस फ्लाइट में 7 लोग सवार थे, जिनमें 6 यात्री और 1 पायलट शामिल हैं। घटना में पायलट को गंभीर चोट आई हैं। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

अगल हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
प्लेन क्रैश राउरकेला से 15 Km दूर हुई है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई, उनमें नजर आ रहा है कि क्रैश प्लेन VT KSS है। इसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। प्लेन के विंग्स भी टूट गए। हालांकि, प्लेन क्रैश की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

Rourkela Chartered Plane Crash: जांच में लगी टीम
रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकल विभाग की 3 टीमों को लगाया गया था, जिन्हें पुलिस और स्थानीय प्रशासन की हेल्प मिली। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के कमांड सेंटर ने घटनास्थल पर राहत कार्यों का समन्वय किया, ताकि विमान को सुरक्षित किया जा सके।
