ओडिशा के कंधमाल जिले से नक्सल विरोधी अभियान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं। इनमें दो महिला नक्सली शामिल बताई जा रही हैं, जबकि कुछ नक्सलियों के छत्तीसगढ़ से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है.
Read More:- ग्वालियर निवेश सम्मेलन: अमित शाह की मौजूदगी में 2 लाख करोड़ के निवेश
शवों के साथ हथियार भी बरामद
कंधमाल के घने जंगलों में यह मुठभेड़ उस वक्त हुई, जब सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसके बाद जवानों ने इलाके पर नियंत्रण पा लिया और 5 नक्सलियों के शवों के साथ हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। सुरक्षा एजेंसियां मारे गए नक्सलियों की पहचान और नेटवर्क की जांच कर रही है.
दंतेवाड़ा–बीजापुर में मारे गए थे 18 नक्सली
इससे पहले दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा–बीजापुर बॉर्डर पर भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी। उस ऑपरेशन में 18 नक्सली मारे गए थे, जिनमें डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोडियम के शामिल होने की जानकारी सामने आई थी। LMG, INSAS, SLR जैसे आधुनिक हथियार बरामद किए गए थे. हालांकि उस मुठभेड़ में DRG के 3 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 2 जवान घायल हुए थे। शहीद जवानों को बीजापुर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई थी।
नक्सलियों के खिलाफ तेज हो रहा अभियान
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नक्सल विरोधी अभियान को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे। इसके बाद आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमाओं से लगे इलाकों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाए गए।सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, नक्सली कमांडर हिड़मा पिछले दो दशकों में हुए कई बड़े नक्सली हमलों से जुड़ा रहा है। इनमें 2010 का दंतेवाड़ा हमला, झीरम घाटी हमला और सुकमा–बीजापुर क्षेत्र की घटनाएं शामिल रही हैं। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए अभियानों को नक्सल नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
