NZ vs IND T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 का तीसरा मैच 25 जनवरी यानी की आज खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसके आधे घंटे पहले शाम 6.30 बजे खेला जाएगा।
बता दें कि, न्यूजीलैंड को पहले दो T20 मैच में जीत के साथ 2-0 से आगे है।
NZ vs IND T20 Match: भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड
न्यूजीलैंड और भारत के बीच अब तक 27 t20 मैच खेले जा चुके है, जिसमें से 14 मैच में भारत को जीत मिली तो वहीं 10 मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की। वहीं 3 मुकाबले टाई रहें।
दोनों टीमों के बीच भारत में अब तक 13 T20 मैच खेले जाएंगे, इसमें से 9 मैच भारत के नाम रहें। वहीं न्यूजीलैंड महज 4 मैच ही जीती है। वहीं सीरीज की बात करें तो 4 T20 सीरीज खेली, जिसमें से 3 बार सीरीज भारत के नाम रहीं वहीं महज 1 सीरीज न्यूजीलैंड ने जीती।

अक्षर की हो सकती है वापसी
पहले T20 मैच में बॉलिंग के दौरान अक्षर चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो दूसरे T20 मैच से बाहर थे। उनके साथ जसप्रीत बुमराह भी मैच से बाहर थे। आज दोनों की टीम में वापसी हो सकती है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।
