
Nushrratt Bharuccha Trolled (2)
Nushrratt Bharuccha Trolled: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अपने सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती है, और वो लाइम लाइट में बनी रहती है, लेकिन हालहि में वो एक मॉडलिंग शो में पहुंची, जहां वो रैंप वॉक करती नजर आई। उसी समय का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नुसरत रैंप वॉक के दौरान एक मॉडल को साइड करती नजर आ रही हैं, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
Read More: Bhojpuri Song Viral: एक्ट्रेस यामिनी ने इस भोजपुरी फेमस एक्टर के साथ बिखेरा जलवा…
Nushrratt Bharuccha Trolled: नुसरत ने मॉडल को किया साइड..
एक्ट्रेस ने गुरुवार को लैक्मे फैशन वीक इवेंट में रैंप वॉक करते नजर आईं। जब वो रैंप वॉक कर रहीं थी तो उनके आगे एक मॉडल खड़ी थी जिसका हाथ पकड़कर नुसरत ने साइड कर दिया। और उसकी ओर अजीब सा लुक दिया। और इस हरकत की वजह से उन्हें सोशल मीडिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है।
View this post on Instagram
Nushrratt Bharuccha Trolled: 19 वर्षीय डिजाइनर के नुसरत ने पहने कपड़े..
इवेंट के दौरान उन्होंने ग्रे कलर का डिजाइनर टाप और ऊपर खूबसूरत ग्रे कलर का कोट पहन रखी हैं। और नीचे बैल्क पैंट और व्हाइट कोक कलर से ड्रेस को टैचप के साथ उनके लुक को और स्टाइलिश बनाया गया है। उस आउटफिट को अनन्या मुत्ता और हिमांशी गर्ग ने डिजाइन किया हैं और नुसरत उनके आउटफिट पहनकर शो स्टॉपर बनीं।
नुसरत ने इस ड्रेस के साथ बालो को बांध रखा है, और लाइटमेकअप के साथ उन्होंने लुक को कम्पलीट किया है। उनकी स्माइल उनकी लुक पर चार चांद लगा रही है।
Nushrratt Bharuccha Trolled: यूजर्स ने किया ट्रोल
नुसरत के मिसबिहेव के बाद भी मॉडल ने उनके साइड देखकर मुस्कुराई। लेकिन नुसरत ने एक स्माइल तक नहीं दी, और उन्हें पीछे कर दिया, जिसे देखकर यूजर्स ने नुसरत असभ्य बताया, यूजर ने कमेंट करते हुए एक ने लिखा कि – “फालतू का एटीट्यूड है”, जबकि दूसरे ने लिखा- “हम आपसे उससे माफी मांगते हैं! यह बेहद अनैतिक था।” एक ने लिखा कि – That brown dress girl ko side kiya kyunki wah best thi’ एक ने लिखा कि- 😂😂😂😂 iseliye abhi bhi shine nahi kar payi hai industry main, एक ने लिखा कि – ‘We demand an apology from you to her! This was highly unethical’ कुछ इस तरह से यूजर ट्रोल कर रहें है।
Nushrratt Bharuccha Trolled: नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो…
नुसरत ने टेलीविजन में काम करने के बाद, 2006 में जय संतोषी मां से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। प्यार का पंचनामा (2011), प्यार का पंचनामा 2 (2015), सोनू के टीटू की स्वीटी(2018), ड्रीम गर्ल (2019), अकेली(2023), साल 2021 में नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी’, जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है।
नुसरत के अपकमिंग प्रोजेक्ट..
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा अपनी आगामी फिल्म ‘छोरी 2’ के साथ दर्शकों को एक बार फिर डर और सस्पेंस की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। नुसरत की इस फिल्म में सोहा अली खान भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में, नुसरत के किरदार को अपनी सात साल की बेटी को अंधविश्वासी पंथ के हाथों से बचाना होगा।