
nursing Scam: मध्य प्रदेश के नर्सिंग घोटाले की जांच में रिश्वत कांड के बाद मोहन सरकार एक्शन में आ गई है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने 31 जिलों के 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने के निर्देश जारी किए है।
nursing Scam: पुराने स्टूडेंट नहीं होगे प्रभावित
nursing Scam: सीएम डॉ. मोहन यादव ने नर्सिंग कॉलेजों की जांच में गड़बड़ी सामने के बाद अनफिट कॉलेजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। प्रदेश के 31 जिलों के 66 अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने की तैयारी शुरु हो गई है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के कमिश्नर ने अनफिट कॉलेजों की सूची संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को दी है।सीएम के निर्देश के बाद नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी प्रभावित नहीं हो सकेंगे.उनके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अनफिट कॉलेजों को लेकर इंदौर समेत कई जिलों में पहले कार्यवाही हो चुकी है।
nursing Scam: ये कॉलेज होंगे बंद
भोपाल
सविता कॉलेज ऑफ नर्सिंग
विनस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग
राम राजा सरकार कॉलेज ऑफ नर्सिंग
रोशन हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
सांई आसरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग
द होली फेथ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग
बुरहानपुर
ऑल इज वेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
छतरपुर
आधार नर्सिंग कॉलेज
जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग
खजुराहो इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस
एसआर कॉलेज ऑफ नर्सिंग
छिंदवाड़ा
ओरियंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
रितू कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस
देवास
ओरियंटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
रितू कॉलेज ऑफ नर्सिंग साइंस
धार
श्री वेंकटेंस नर्सिंग
रोशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग
नवरतन कॉलेज ऑफ नर्सिंग
प्रयागराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग
ग्वालियर
जय मा भगवती नर्सिंग कॉलेज
इंदौर
देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज एंड एसोसिएट हॉस्पिटल
हरीतुंजय स्कूल ऑफ नर्सिंग
वर्मा यूनियन नर्सिंग कॉलेज
जगदगुरु दत्तात्रेय कॉलेज ऑफ नर्सिंग
राय एकेडमी नर्सिंग कॉलेज
जबलपुर
कोठारी नर्सिंग कॉलेज
प्रीति इंस्टीट्यूटी ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस
झाबुआ
मां पदमावटी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग
अक्षर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, झाबुआ
खंडवा
प्रतिभा कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
खरगौन
श्री रीवा गुर्जर मेडिकल साइंस ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर
मंडला
केयर स्कूल ऑफ नर्सिंग
शक्ति विद्या मंदिर कॉलेज ऑफ नर्सिंग
मुरैना
बोस्टन इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग
नर्मदापुरम
शांति निकेतन नर्सिंग स्कूल
नर्मदा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस
दयाल एकेडमी ऑफ नर्सिंग साइंस कॉलेज
पन्ना
छत्रसाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग
रीवा
गर्वमेंट नर्सिंग कॉलेज
स्वातिक नर्सिंग कॉलेज
सागर
डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग
सीहोर
हिंदूजा कॉलेज ऑफ नर्सिंग
मां पीताम्बरा नर्सिंग कॉलेज
निशा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च सेंटर
सुशीला नर्सिंग कॉलेज
सिवनी
केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बरापठार, सिवनी
रिनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग
शहडोल
पंचशील इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग
शारदा देवी नर्सिंग कॉलेज
टीकमगढ़
दाउ सरदार सिंह नर्सिंग इंस्टीट्यूट
उज्जैन
जेके कॉलेज ऑफ नर्सिंग
उमरिया
टीडी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर उमरिया
विदिशा
बीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग
श्योपुर
जेएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बागवाज, श्योपुर
न कॉलेजों पर होगी कार्रवाई
अलीराजपुर
साई स्कूल ऑफ नर्सिंग, अलीराजपुर
अनुपपुर
शारदा स्कल ऑफ नर्सिंग, अनुपपुर
बड़वानी
बड़वानी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बड़वानी
बैतूल
विजन कॉलेज ऑफ नर्सिंग
मारुति कॉलेज ऑफ नर्सिंग
श्री अग्रसेन महाराज स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग
मां मालती देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज
श्री गोवर्धन कॉलेज ऑफ स्कूल ऑफ नर्सिंग
वेंदास कॉलेज ऑफ नर्सिंग
भिंड
आयुष्मान स्कूल ऑफ नर्सिंग
मां कृष्णा नर्सिंग कॉलेज
nursing Scam: बड़े फेर-बदल की तैयारी
nursing Scam: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले में सीबीआई के बाद सीएम मोहन यादव ने सख्त एक्शन लेते हुए निर्देश जारी किए है.सीएम ने आदेश दिया है कि मामले में जो भी दोषी अफसर है उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी.और नई रेगुलेटरी बॉडी गठित की जाए.जो इन कोर्सेज की गुणवत्ता और मानकों की निगरानी करेगी, लेकिन मध्य प्रदेश में अब भी कई नर्सिंग कॉलेज तय मानकों के विपरीत संचालित हैं। वहां नए छात्रों के पंजीयन भी किए जा रहे हैं।
Read More- Panna Tiger 2024: जल के लिए जान की बाजी जिस झरने का बाघ पीता है पानी उसी से प्यास बुझाते है आदिवासी
nursing Scam: नीट की तर्ज पर होगा एडमिशन!
सीएम मोहन यादव की नाराजगी के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने घोटाले की जांच और सुधार के लिए ऑपरेशन शुरू किया है। विभाग में व्यापक स्तर पर फेर बदल की तैयारी है। नया परीक्षा सिस्टम बनाया जाएगा। इंजीनियरिंग और मेडिकल की तर्ज पर ही अब नर्सिंग संस्थानों में भी प्रवेश के लिए स्टेट लेवल पर कॉमन टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
Read More- IPL 2024: विराट-गावस्कर के विवाद में कूद पड़े पाकिस्तानी लेजेंड, कोहली को कह दी ये बात!
nursing Scam: अनियमितता बर्दाश्त नहीं-CM
नर्सिंग घोटाले की जांच में आए रिश्वत कांड के बाद मोहन यादव ने कहा.कि अब किसी भी कीमत पर अनियमितता बर्दास्त नहीं की जाएगी..भरोषा बरकरार रखना, नर्सिंग शिक्षा में सुधार और पारदर्शिता लाना हमारी प्राथमिकता है। अब किसी प्रकार की अनियमितता बर्दास्त नहीं की जाएगी। सीएअफसरों को गड़बड़ियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।