Nupur Sanon Stebins Wedding: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रैंड सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंध गई। उन्होंने 10 जनवरी को स्टेबिन के साथ क्रिश्चियन रीति -रिवाजों से शादी की। इस दौरान बॉलीवुड की जानी – मानी एक्ट्रेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय भी शादी में नजर आईं।
बता दें कि, कृति के कथित बॉयफ्रेंड कबीर सिंह बाहिया भी शादी में मौजूद रहें।

नूपुर और स्टेबिन का लुक
नूपुर और स्टेबिन दोनों व्हाइट कलर के ड्रेस में दिखाई दे रहें हैं। नूपुर ने व्हाइट कलर का ब्यूटीफुल गाउन और सर पर व्हाइट कलर की नेट की चुनरी डाल रखी है, जिसमें वो डॉल की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं स्टेबिन व्हाइट कोट सूट पहने हुए हैं और चेहरे पर एक बेहद क्लासी चश्मा लगा रखा है, जो उनके लुक को स्मार्ट बना रहा है।

वेडिंग के बाद कॉकटेल संगीत नाइट का आयोजन
क्रिश्चियन रिति – रिवाज से शादी होने के बाद कॉकटेल संगीत नाइट रखी गई, जिसमें पॉपुलर सागर वाली कव्वाली द्वारा परफॉर्मेंस दी गई।

शादी में पहुंची मौनी रॉय और दिशा
बॉलीवुड की जानी – मानी एक्ट्रेसेस मौनी और दिशा पाटनी दोनों आपस में बहुत अच्छी दोस्त है, दोनों नूपुर की शादी अटेंड करने पहुंची, जिसमें मौनी ने स्काई ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी है, जिसमें वो बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं दिशा ने ब्लू कलर की बेहद हॉट ड्रेस पहन रखी है, जिसमें दोनों बहुत खूबसूरत लग रही है।

शादी के पहले रखा गया था संगीत
कृति सेनन का वीडियो हुआ था वायरल
नूपुर सेनन की शादी से पहले संगीत फंक्शन रखा गया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहें है। संगीत सेरेमनी की वायरल वीडियो में कृति सेनन ने जमकर ठुमके लगाएं। उन्होंने बहुत से गानों में डांस किया। कृति ने भोजपुरी गाने ‘कमरिया तोरे लाफा…’ गाने पर डांस किया, उनके साथ इस गाने पर एक्टर वरुण शर्मा दी जमकर डांस करते नजर आएं। कृति और वरुण दोनों काफी अच्छे दोस्त है।

फिर कृति ने अपनी बहन नूपुर और कजिन के साथ ‘सजना दी वारी वारी जाऊंगी..’ गाने में डांस करती नजर आईं, जिसमें नूपुर बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं सिंगर स्टेबिन बेन भी उनके डांस को इंज्वाय करती नजर आ रही है।

कृति ने मां के साथ किया था इमोशनल डांस
एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में डांस किया , जिसमें वो और उनकी मां नूपुर पर प्यार लुटाती नजर आईं। दोनों इस दौरान काफी इमोशनल भी दिखाई दी। उन्होंने मां के साथ ‘ दिल तू जान तू…’ गाने में डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।

कृति ने ‘तेरे हथ्था बिच मेंहदी का रंग खिला ..’ गाने पर भी डांस किया, जिसमें नूपुर सेनन इमोशनल होते नजर आई।
11 जनवरी को होगी नूपुर और सिंगर स्टेबिन की शादी
स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन 11 जनवरी यानि की कल शादी की बंधन में बंध जाएंगे। शादी से पहले हल्दी सेरेमनी और संगीत सेरेमनी रखी गई, जिसके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं नूपुर और स्टेबिन का भी डांस वायर हुआ, जिसमें दोनों ‘ हम तेरे दीवाने हैं..’ गाने में डांस किया।

नूपुर सेनन ने शेयर की थी प्रपोजल की रोमैटिंग तस्वीरें
नूपुर ने अपने खास पल को अपने फैंस के साथ शेयर किया था। दरअसल, एक्ट्रेस के लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फेमस सिंगर स्टेबिन बेन ने उन्हें खास तरीके से घुटनों में बैठकर डायमंड रिंग देकर शादी के लिए प्रपोज किया, और एक्ट्रेस ने शादी के लिए हां कर दी है। और इस खास पल की तस्वीरे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वो अपने हीरे की अंगूठी फ्लांट करते नजर आ रही है।
कहां किया था प्रपोज?
स्टेबिन बेन ने नूपुर को विदेश में तलाब के बीचो बीच नाव में ढेर सारे फूलों के साथ उन्हें प्रापोज किया। जिस जगह पर प्रपोज किया वहां का व्यू काफी खूबसूरत था, उन्होंने रिंग पहनाकर कहा – ‘will you marry me?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा – ‘हां’
दोनों एक साथ काफी खुश और खूबसूरत दिखाई दे रहें हैं। नूपुर ने तस्वीरें शेयर कर नीचे कैप्शन में लिखा कि- “संभावनाओं से भरी इस दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान ‘हां’ कहने का अनुभव मिला।”
