Nupur Sanon engagement news: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन की शादी की खबरे कई दिनों से चर्चाओ में है, ऐसे में आज नूपुर सेनन ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर कुछ रोमैटिंग तस्वीरें शेयर की है, जिसमें फेमस सिंगर नूपुर को प्रपोज करते नजर आ रहें है। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
Nupur Sanon engagement news: नूपुर सेनन ने शेयर की रोमैटिंग तस्वीरें
नूपुर के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। उन्होंने अपने खास पल को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। दरअसल, एक्ट्रेस के लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फेमस सिंगर स्टेबिन बेन ने उन्हें खास तरीके से घुटनों में बैठकर डायमंड रिंग देकर शादी के लिए प्रपोज किया, और एक्ट्रेस ने शादी के लिए हां कर दी है। और इस खास पल की तस्वीरे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वो अपने हीरे की अंगूठी फ्लांट करते नजर आ रही है।
Also Read-OMG 3 film Casting Update: OMG 3 में होगी इस मशहूर एक्ट्रेस की एंट्री!

Nupur Sanon engagement news: कहां किया प्रपोज?
स्टेबिन बेन ने नूपुर को विदेश में तलाब के बीचो बीच नाव में ढेर सारे फूलों के साथ उन्हें प्रापोज किया। जिस जगह पर प्रपोज किया वहां का व्यू काफी खूबसूरत था, उन्होंने रिंग पहनाकर कहा – ‘will you marry me?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा – ‘हां’
View this post on Instagram
दोनों एक साथ काफी खुश और खूबसूरत दिखाई दे रहें हैं। नूपुर ने तस्वीरें शेयर कर नीचे कैप्शन में लिखा कि- “संभावनाओं से भरी इस दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान ‘हां’ कहने का अनुभव मिला।”
2021 से नूपुर और स्टेबिन के डेटिंग की चर्चाएं
साल 2021 और 2022 के बीच नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन को बहुत बार एक साथ देखा गया , जिसके बाद से ही दोनों के डेटिंग की खबरे तेज हो गई थी। लेकिन दोनों की ओर से इस पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया था। और जब भी दोनों से रिश्ते के बारे में पूछा गया तो दोनों ने कहा कि – हम बस दोस्त हैं।

नूपुर और स्टेबिन के करियर की बात करें तो..
अगर नूपुर सेनन की बात करें तो वो कई म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी हैं, उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है, साल 2023 में वो तमिल फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में नजर आईं थी, जबकि स्टेबिन बेन एक इंडियन फेमस सिंगर है, जिन्होंने ‘रुलाके गया इश्क तेरा’, ‘तू आशिकी है मेरी’ और ‘बारिश बन जाना’ गानों को अपनी आवाज दी है।
