14 नवंबर को रिलायंस और disney स्टार india एक हो गये हैं और इस जॉइंट वेंचर से disney और reliance के पास
2 OTT और 120 चैनल हो गये हैं साथ ही दोनों के पास कुल मिलाकत करीब 75 करोड़ दर्शक हो गये हैं I इस वेंचर
की तैयारी पिछले 1 साल से चल रही थी I
रिलायंस ने इस वेंचर के लिये करीब 11500 करोड़ रुपये का निवेश किया है साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार ये
डील 70352 करोड़ रुपये मे हुई है I इस गठजोड़ मे रिलायंस के पास 63.16 प्रतिशत और disney के पास 36.84
प्रतिशत हिस्सेदारी होगी I इस नई कम्पनी की कमान नीता अम्बानी के पास होगी और रिलायंस इस वेंचर से उम्मीद
कर रहे हैं कि यह भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट के लिये एक नये युग की शुरुआत है और इससे दोनों को
कामयाबी का नया रास्ता मिलेगा I
अब इस वेंचर के बाद आने वाले दिनों मे jio cinema और disney hotstar का संयुक्त App आने की संभावना है जिसे
शायद JIOSTAR नाम दिया जा सकता है हालांकि अभी इसकी कोई अधिकारीक घोषणा नहीं हुई है I इस वेंचर मे
रिलायंस के स्वामित्व के न्यूज़ चैनल हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वो नेटवर्क 18 के अधीन आते हैं और आगे भी वो उसी
के अधीन काम करेंगे I
Read More: https://nationmirror.com/the-fear-of-economic-recession-is-haunting-the-market/
