Raju Irani Brought To Bhopal: भोपाल के कुख्यात ईरानी गैंग के सरदार राजू ईरानी को निशातपुरा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर 11 जनवरी यानि की आज सूरत से भोपाल लेकर आई है।
बता दें कि, राजू को सूरत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। काफी वक्त से पुलिस को राजू ईरानी की तलाश कर रही थी। कई बार उसे पकड़ने के लिए भोपाल के ईरानी डेरे में पुलिस ने छापा भी मारा, पर हर बार वो भाग निकला।
पूछताछ में राजू ने क्या कहा?
बताया जा रहा है, कि उसने पुलिस की पूंछताछ में खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया। साथ ही कहा कि – अब वो कोई अपराध नहीं करता सालों पहले ही इन कामों से दूरी बना ली है।
आरोपी बहुत शातिर है वो जितने बार पुलिस पूछताछ कर रही वो हर बार एक अलग ही काहानी बता रहा है, और ईरानी गैंग के सरदार होने की बात को नकार रहा है। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाकी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

राजू ईरानी की सूरत मे हुई थी गिरफ्तारी
सूत्रों के मुताबिक, राजू ईरानी लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। उसकी तलाश में कई राज्यों की पुलिस जुटी हुई थी।
बता दें कि, रिपोर्ट के अनुसार, राजू ईरानी के खिलाफ 20 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज हैं। इनमें लूट, रंगदारी, अवैध हथियार, धमकी और आपराधिक साजिश जैसे कई मामले शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि राजू की गिरफ्तारी से गैंग से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
ईरानी गैंग का सरदार राजू ईरानी
कुछ दिन पहले करीब 400 पुलिसकर्मी ईरानी डेरा में पहुंचे थे। जहां से करीब 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, क्योंकि राजधानी का सेंटर पॉइंट ईरानी डेरा अपराधियों की जगह बनता जा रहा है, हालांकि लूट, चोरी, डकैती, कब्जा करना ये सभी राजू ईरानी गैंग करती है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
