North India Cold Wave: उत्तर भारत में ठंड ने इस बार कोई नरमी नहीं दिखाई। रविवार की सुबह जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले ठिठुरन ने बता दिया कि सर्दी अपने चरम पर है। कश्मीर घाटी में तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया वहीं राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में पारा 2.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
Read More:- Raipur Nagpur train cancellation: 26-29 दिसंबर तक 21 ट्रेनें रद्द, यात्री चेक कर ले लिस्ट
North India Cold Wave: राजस्थान से पंजाब तक ठंड का असर
राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया. करौली में 2.4 डिग्री, सीकर में 3.5 डिग्री, पाली में 3.6 डिग्री और दौसा में 3.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया गांवों में अलाव जलते नजर आए और सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा .

पंजाब और हरियाणा की हालत भी अलग नहीं रही । हरियाणा के हिसार में तापमान 2.5 डिग्री तक गिर गया, पंजाब के फरीदकोट में 3.4 डिग्री, पटियाला में 4.6 डिग्री और अमृतसर व लुधियाना में 4.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, अमृतसर और जालंधर में तो दृश्यता लगभग शून्य रही जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
जेट स्ट्रीम ने बढ़ाई ठिठुरन
मौसम विभाग के अनुसार इस बार ठंड की बड़ी वजह जेट स्ट्रीम है. ये तेज रफ्तार हवाएं जमीन से करीब 12.6 किलोमीटर ऊपर चलती हैं । इस बार इनकी गति 262 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है. इसी कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं तेजी से पहुंच रही हैं और तापमान लगातार गिर रहा है।
अगले पांच दिन और मुश्किल
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले पांच दिन तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा 23 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं प्रभावित
घने कोहरे के कारण रविवार को 13 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। कई उड़ानें देरी से चलीं । नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक फॉग विंडो घोषित कर रखी है.। इस दौरान कम दृश्यता के कारण उड़ानों के संचालन में दिक्कतें आ सकती हैं।
