North India Weather: उत्तर भारत के लिए शनिवार की सुबह कड़ाके की ठंड और जानलेवा कोहरा लेकर आई । उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत 8 राज्यों में भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है राजस्थान के फतेहपुर और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. वहीं घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसों में उत्तर प्रदेश और बिहार में कुल 6 लोगों की जान चली गई।
North India Weather: हवाई और रेल सेवा पूरी तरह अस्त-व्यस्त
राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कोहरे की घनी चादर में लिपटा रहा जिसके कारण शनिवार को 129 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं. सिर्फ हवाई सफर ही नहीं. बल्कि रेल सेवा पर भी इसका बुरा असर पड़ा है । दिल्ली से मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं।
यूपी-बिहार में रेड अलर्ट: स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में कोहरे का ऐसा कहर दिखा कि सुबह 9 बजे तक विजिबिलिटी महज 10 मीटर रह गई थी संभल में इसी कोहरे के कारण ट्रक और बाइक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई, खराब मौसम को देखते हुए यूपी के 8 जिलों और बिहार के सारण दरभंगा व मुंगेर में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, बिहार के 24 जिलों में ‘कोल्ड डे’ (Cold Day) जैसे हालात हैं ।
देश के अलग-अलग हिस्सों का हाल
-
आगरा: यहाँ कोहरे की परत इतनी घनी थी कि दुनिया का सातवां अजूबा ताजमहल भी नजरों से ओझल हो गया
-
केरल (मुन्नार): दक्षिण भारत के मुन्नार में पारा 0 डिग्री तक जा पहुँचा है. जिससे गाड़ियों की छतों पर बर्फ की सफेद परत जम गई
-
उत्तराखंड: मसूरी के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जिससे पहाड़ियां सफेद चादर से ढकी नजर आ रही हैं
