Nora Fatehi Accident: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही 20 दिसंबर शनिवार के दिन रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि , एक्सीडेंट के दौरान एक्ट्रेस के सिर में चोट आ गई।
बता दें कि, एक्ट्रेस मुंबई में डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं, तभी अचानक उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से एक्ट्रेस के सिर पर चोट आ गई। हादसे के बाद उनकी टीम ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया।
डॉक्टर्स ने क्या कहा?
एक्ट्रेस को जब हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां उनका सीटी स्कैन हुआ, जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कोई गंभीर चोट नहीं है, इसके बाद नोरा सनबर्न 2025 में परफॉर्मेंस देने पहुंची।
बता दें कि, टक्कर मारने वाले शक्स पर एक्ट्रेस ने शिकायत दर्ज कराई और अब उसे हिरासत में ले लिया गया।
Nora Fatehi shared a video on Instagram to address the incident and reassure her fans after a drunk driver rammed into her car in Mumbai. Calling the experience “very traumatic,” the actress said she saw her life flash before her eyes and thanked everyone for the concern and… pic.twitter.com/X52bHfeyAW
— India Forums (@indiaforums) December 21, 2025
कैसे हुआ एक्सीडेंट?
रिपोर्ट के अनुसार, जब एक्ट्रेस एक कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए सनबर्न फेस्टिवल जा रहीं थी, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
एक्ट्रेस ने वीडियो में बताई पूरी घटना?
एक्ट्रेस ने खुद अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर बताया कि- ‘ मैं अब ठीक हूं, मेरा दोपहर करीब 3 बज सीरियस एक्सीडेंट हो गया। एक शराबी ने शराब के नशे में मेरी कार को टक्कर मारी। दुर्भाग्य से इम्पैक्ट बहुत ज्यादा था, मेरा सिर विंडो पर जाकर लगा। कोई बात नहीं। मैं जिंदा हूं और ठीक हूं, बस कुछ छोटी चोटों के अलावा। स्वेलिंग है। मैं ठीक हूं। मैं बहुत ग्रेटफुल हूं क्योंकि कुछ बड़ा हो सकता था। इसलिए लोगों को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए।’
आगे कहा कि-
“मैं वो शख्स नहीं हूं, जो किसी भी तरह ऐल्कोहॉल, ड्रग या वीड जैसी कोई भी चीज लेती हूं जो हमें आउट ऑफ माइंड कर दे। मैं इसे प्रमोट नहीं करती और न ही ऐसा करने वालों को आसपास रहती हूं। किसी को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, इससे आप दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये 2025 है और हमें अब भी ये बात करनी पड़ रही है।”
