
Noida Lamborghini Accident:
Noida Lamborghini Accident:खबर नोएडा से है जहां नोएड़ा के सेक्टर-94 में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ… बतादें कि जब तेज रफ्तार से आ रही लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को कुचल दिया… हादसे के बाद ड्राइवर दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दीपक को सूरजपुर स्थित जिला अदालत से मिली जमानत
लेकिन इस खबर पर अब नया अपडेट आया है कि उसे सूरजपुर स्थित जिला अदालत से जमानत मिल गई है…बतादें कि दीपक को पुलिस की कस्टडी में रखा गया था और अब उसे जमानत मिल चुकी है।
दोनों घायल मजदूरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपी ड्राइवर यह पूछता हुआ दिखाई दे रहा है कि कोई मर गया है क्या?
टेस्ट ड्राइव लेते समय हुआ ये हादसा
Noida Lamborghini Accident: बतादें कि हादसे के बाद पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार किया और गाड़ी को अपने कब्जे में लिया… यह लेम्बोर्गिनी कार (रजिस्ट्रेशन नंबर PY05C7000) के मालिक मृदुल तिवारी थे, जो सोशल मीडिया के मशहूर इन्फ्लुएंसर हैं।
दीपक जो राजस्थान का निवासी है… मृदुल से कार खरीदने के लिए आया था और टेस्ट ड्राइव लेते समय यह हादसा हुआ।
मृदुल तिवारी से पूछताछ कर रही पुलिस
Noida Lamborghini Accident: मृदुल तिवारी के यूट्यूब पर 1.87 करोड़ सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पुलिस मृदुल तिवारी से भी पूछताछ कर रही है जिससे मामले की पूरी जानकारी मिल सके।