NMIMS new campus Raipur: नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंटस्टडीज (एनएम आईएमए स) नवा रायपुर में अपना कैंपस खोलेगा। संस्थान के प्रतिनिधि जगदीश वी पारिख ने बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंत्रालय महानदी भवन में सौजन्य भेंट की। पारिख ने मुख्यमंत्री को संस्थान द्वारा नया रायपुर के एडुसिटी में अपना कैंपस स्थापित करने के प्रस्ताव की जानकारी दी।
Read More-9 thousand posts in Anganwadi: आंगनबाड़ी में जल्द 9 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी
NMIMS new campus Raipur: उत्कृष्ट संस्थाओं में पढ़ने का अवसर मिलेगा
सीएम ने कहा कि नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के आने से राज्य के युवाओं को मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त होगी। एडुसिटी में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के संचालन से युवाओं के कौशल विकास को नई दिशा मिलेगी और रोजगार के बेहतर अवसर सृजित होंगे।
NMIMS new campus Raipur: एजुकेशनल हब बन रहा नवा रायपुर
राज्य सरकार नया रायपुर को एजुकेशनल हब के रूप में विकसित करने के लिए एडुसिटी का निर्माण कर रही है। इसमें मल्टी-डिसिप्लीनरी यूनिवर्सिटी, रिसर्च सेंटर, इन्क्यूबेशन हब, डिजिटल लाइब्रेरी, विज्ञान एवं नवाचार केंद्र तथा अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की स्थापना प्रस्तावित है। इससे प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा, शोध और स्टार्टअप के अवसर मिलेंगे।नया रायपुर में पहले से ही आईआईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान संचालित है। एडुसिटी के विकसित होने से यहां शिक्षा का एक सशक्त और आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार होगा।
