Contents
- 1 9 बजे की 9 बड़ी खबरें
- 2 1 एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या
- 3 2.अक्षय बम और कांति बम को मिली जमानत
- 4 NM Bulletin: 3. सड़क पर चलती कार में लगी भीषण आग
- 5 4. खरगोन में चार जगहों पर इनकम टैक्स का छापा
- 6 5. स्विमिंग पूल में उतरी बाघिन सुंदरी
- 7 6. रतलाम RPF ने पकड़ा 80 लाख का सोना
- 8 7. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने की किसानों के लिए की मुहावजे की मांग
- 9 8. पुलिस ने की 34 पेटी देशी शराब जब्त
- 10 NM Bulletin: 9. पेट से निकला ढाई किलो बालों का गुच्छा
9 बजे की 9 बड़ी खबरें
ऑडियो सुने:-
1 एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या
NM Bulletin: छिंदवाड़ा में एक आदिवासी युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली। आरोपी ने सबसे पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर मां-बहन, भाई-भाभी और दो भतीजियों-भतीजे को मार डाला। ताऊ के घर जाकर 10 साल के बच्चे पर भी हमला किया। उसके बाद सुसाइड कर लिया। सीएम मोहन यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और 8 लाख 25 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की।
2.अक्षय बम और कांति बम को मिली जमानत
इंदौर में कांग्रेस से बीजेपी में आए अक्षय बम और उनके पिता कांति बम को अग्रिम जमानत मिल चुकी है. 17 साल पुराने केस में आईपीसी की धारा 307 जुड़ने पर जिला कोर्ट से अरेस्ट वारंट निकाल गया था. इसके चलते पहले ही कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई गई थी. लेकिन कोर्ट ने अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी. फिर अक्षय बम ने हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी..जिसे स्वीकार कर लिया गया
NM Bulletin: 3. सड़क पर चलती कार में लगी भीषण आग
जबलपुर में सड़क पर चलती कार में भीषण आग लग गई..शार्ट सर्किट से लगी आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है..हालांकि घटना में जान माल की हानि नहीं हुई है।
4. खरगोन में चार जगहों पर इनकम टैक्स का छापा
NM Bulletin: खरगोन में चार जगहों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा। श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण माथुरालाल दाल मिल सहित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर आयकर की छापेमार कार्रवाही की गई। इस पूरी कार्रवाई के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र से 30 से ज्यादा आयकर अधिकारी कर्मचारी सुबह 6 बजे से ही जिले में पहुंचे थे । इन फर्मों में बड़ी राशि की चोरी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है। इनकम टैक्स की यह छापेमार 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक चल सकती है।
5. स्विमिंग पूल में उतरी बाघिन सुंदरी
NM Bulletin: विश्व प्रसिद्ध कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में जोरदार गर्मी से निजात पाने के लिए बाघिन सुंदरी स्विमिंग पूल में उतर पड़ी। इतना ही नहीं पर्यटकों को शानदार पोज भी देती हुई दिखाई दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
6. रतलाम RPF ने पकड़ा 80 लाख का सोना
रतलाम RPF ने रेलवे स्टेशन से एक युवक को 1 किलो से ज्यादा सोने के जेवरात के साथ पकड़ा, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है। युवक स्टेशन के पुराने माल गोदाम एरिया से जेवरात लेकर जा रहा था। ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ टीम को शंका होने पर बैग की जांच की गई, तो बैग में 1124.43 ग्राम वजनी जेवरात निकले। पूछताछ में सामने आया है कि युवक सिर्फ डिलेवरी बॉय है। रतलाम से जबलपुर के अलग-अलग ज्वेलर्स के यहां डिलेवरी करने जा रहा था।
7. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने की किसानों के लिए की मुहावजे की मांग
NM Bulletin: बुरहानपुर जिले में पिछले दिनों आये आंधी तूफान से ग्रामीण क्षेत्रो में काफी नुकसान हुआ है। जिस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में मांग की गई कि 3 लाख रुपये प्रतिहेक्टयर मुआवजा दिया जाए, बिजली भी पर्याप्त दी जाए, साथ ही बीमा योजना का भी लाभ किसानों को तत्काल दिया जाए, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रही सर्वे टीम द्वारा निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ किसानों के नुकसान का सर्वे किया जाए, ताकि किसान को बर्बाद फसल का सही और उचित मुआवजा मिल सके।
8. पुलिस ने की 34 पेटी देशी शराब जब्त
देवास में नाहर दरवाजा थाना पुलिस नेअवैध शराब की जब्त की। एक व्यक्ति कार में भरकर 34 पेटी देशी शराब और 3 पेटी बीयर ले जा रहा था। जब पुलिस ने पीछा किया तो, चालक ने कार को खेत में उतार दी। जिसे बाद में क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। जब्त शराब की कीमत करीब 1 लाख 50 हजार और जब्त कार की कीमत करीब 6 लाख रुपये है। वहीं कुल सामान की कीमत साढे 7 लाख रुपये है।
NM Bulletin: 9. पेट से निकला ढाई किलो बालों का गुच्छा
सतना के चित्रकूट में 25 साल महिला जिसका बालों को खाने का अजीब शौक जानलेवा बन गया। यूपी के महोबा जिले से आई पेट दर्द से पीड़ित महिला का जब ऑपरेशन किया गया तो अमाशय से तकरीबन ढाई किलो बालों का गुच्छा निकला। डॉ निर्मला गेहानी ने बताया कि महिला को लगातार उल्टियां हो रही थी। ऐसी स्थित मे महिला की मौत भी हो सकती थी।
Read More: CRIME NEWS: सांसद के काफिले 2 को रौंदा