NM Bulletin: 9 बजे की 9 बड़ी खबरें
Contents
- 1 1. आतंकी हमलों को लेकर PM ने ली मीटिंग
- 2 2. NM Bulletin: NEET का होगा री-एग्जाम
- 3 3. हिमाचल ने दिल्ली को पानी देने की किया इंकार
- 4 4. कुवैत आग में 49 लोगों की मौत
- 5 5. भारत और कनाडा मैच पर मंडराए संकट के बादल
- 6 6. NM Bulletin: बस पलटी, 4 की मौत
- 7 7. 24 घंटे खुलेंगे मॉल, रेस्टोरेंट
- 8 8. शहीद कबीर दास का हुआ अंतिम संस्कार
- 9 9. युवक ने कुत्ते को बेरहमी से पीटा
1. आतंकी हमलों को लेकर PM ने ली मीटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 जून) को जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटनाओं को लेकर मीटिंग की। इसमें NSA अजीत डोभाल समेत सुरक्षा एजेंसियों के कई अधिकारी भी शामिल हुए।
2. NM Bulletin: NEET का होगा री-एग्जाम
NEET एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके बाद फैसला लिया गया कि 23 जून को री-एग्जाम होगा, और 30 जून को रिजल्ट आएगा
Read More: RSS Chief: चुनाव के बाद डॉ मोहन भागवत ने दिया कड़ा संदेश
3. हिमाचल ने दिल्ली को पानी देने की किया इंकार
NM Bulletin: दिल्ली में जल संकट को लेकर 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। हिमाचल प्रदेश ने कोर्ट से कहा कि उसके पास दिल्ली को देने के लिए पानी नहीं है। एक दिन पहले ही हिमाचल ने कहा था कि उसकी तरफ से पानी छोड़ा गया है।
4. कुवैत आग में 49 लोगों की मौत
NM Bulletin: कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में बुधवार को आग लगने से 49 मजदूरों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में करीब 42 भारतीय हैं।
5. भारत और कनाडा मैच पर मंडराए संकट के बादल
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और कनाडा का मुकाबला 15 जून को फ्लोरिडा में होगा। इससे पहले ही फ्लोरिडा शहर में तीन दिन के लिए भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। इसकी वजह से फैंस ICC से मैच कहीं और शिफ्ट कराने की मांग कर रहे हैं।
6. NM Bulletin: बस पलटी, 4 की मौत
MP के बुदनी में एक बस बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गई, हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं 14 लोग घायल हुए है।
7. 24 घंटे खुलेंगे मॉल, रेस्टोरेंट
NM Bulletin: MP सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब MP में भी 24 घंटें मॉल और स्टोरेंट, आईटी सेक्टर, मुख्य बाजार और बिजनेस सेंटर खुले रहेंगे। नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्रों में ये सुविधा मिलेगी।
8. शहीद कबीर दास का हुआ अंतिम संस्कार
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए छिंदवाड़ा के कबीरदास उइके का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा। जहां सांसद विवेक बंटी साहु, पीएचई मंत्री समेत पुरा गांव उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचा।
9. युवक ने कुत्ते को बेरहमी से पीटा
NM Bulletin: इंदौर में युवक ने सड़क किनारे खड़े स्ट्रीट डॉग के सिर पर डंडा मारा। डॉग निढाल होकर वहीं गिर गया। इसके बाद युवक उसे पैर पकड़कर घसीटने लगा और सड़क पर लाकर पटक दिया। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।