Contents
नियज नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर डाले हथियार
Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलियों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं का असर दिखाई दे रहा है. दंतेवाड़ा में 8 लाख रुपये के इनामी नक्सली ने सरेंडर कर दिया है.
Naxalite Surrender: 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया संरेडर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर पुलिस को नक्सली मोर्चे पर सफलता मिली है. 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली ने सरेंडर कर दिया है. नक्सली ने सरेंडर का यह कदम ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ और ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर उठाया है.
Naxalite Surrender: नक्सली लीडर सुधरू कश्यप ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सली सुधरू कश्यप ने सरेंडर किया. जानकारी के मुताबिक, नक्सली सुधरू कश्यप नक्सलियों की कंपनी नम्बर 6 का सदस्य है और उसके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम है.
SP के सामने आत्मसमर्पण
नक्सली सुधरू कश्यप ने पुलिस DIG कमलोचन कश्यप और दंतेवाड़ा SP गौरव रॉय के सामने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सली को 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है. उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधायें प्रदान की जाएगी.
Naxalite Surrender: अबतक 208 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
बता दें कि छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जिला नक्सल प्रभावित जिला है. इस जिले में सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. इस साल एनकाउंटर में कई नक्सली मारे गए हैं. वहीं लोन वर्राटू अभियान के तहत 208 इनामी नक्सली सहित कुल 888 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.