राष्ट्रगान के दौरान विवादास्पद व्यवहार, विपक्ष ने की आलोचना
Bihar CM national anthem disrespect: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गान के समय अपने पास खड़े मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार दीपक कुमार को लगातार हाथ लगाकर कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि दीपक कुमार असहज होकर इशारों में उन्हें सावधान रहने के लिए कह रहे हैं।
वायरल वीडियो से बिहार सीएम की हो रही आलोचना
नीतीश कुमार के इस व्यवहार ने विपक्ष को आक्रोशित कर दिया है। राष्ट्रीय गान के दौरान मुख्यमंत्री का ध्यान भटकने और इधर-उधर देखने को लेकर विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है। राष्ट्रीय गान के समाप्त होने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पलटवार

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानसिक रूप से अचेत करार दिया। उन्होंने कहा, कम से कम राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए, माननीय मुख्यमंत्री जी। युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा कर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं तो कभी राष्ट्रगान का!
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं और इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए चिंताजनक है। बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए।
बिहार में जन्म किया नया विवाद
Bihar CM national anthem disrespect: यह घटनाक्रम बिहार के राजनीतिक माहौल में एक नया विवाद पैदा कर चुका है… और अब यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर क्या जवाब देते हैं।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Read More:- मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं: मध्य प्रदेश में माँ ने बहादुरी से चीते के हमले से 9 वर्षीय बेटे की जान बचाई
