बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बचपन के प्यार के बारे में खुलकर बात की, जिससे काफी चर्चा हो रही है। यह इंटरव्यू उनकी फिल्म ‘दसवीं’ के प्रमोशन के दौरान हुआ, जिसमें उनके को-स्टार अभिषेक बच्चन भी शामिल थे। इंटरव्यू के दौरान निमरत से उनके ‘स्कूल लव’ के बारे में सवाल पूछा गया, जिसका जवाब सुनकर अभिषेक भी हैरान रह गए।
निमरत ने बताया कि उनका पहला प्यार स्कूल के दिनों का था, लेकिन अब वह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। उन्होंने कहा, “मैं ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहूंगी क्योंकि अब वो शादीशुदा है, उसके बच्चे भी हैं। अगर मैं कुछ कहूंगी, तो सही नहीं होगा।” उन्होंने आगे बताया कि वह लड़का पढ़ाई में काफी अच्छा था, थोड़ा शर्मीला, प्यारा लेकिन थोड़ा बदमाश भी था। वह केमिस्ट्री वर्क में उनकी मदद करता था।
अभिषेक ने इस पर मजाक करते हुए पूछा, “क्या वो आपके टीचर थे?” इस पर निमरत ने हंसते हुए जवाब दिया, “नहीं, वो टीचर नहीं थे, बस केमिस्ट्री वर्क में मदद की थी। उसके बाल बहुत खूबसूरत थे।” जब सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि इस रिश्ते का क्या हुआ, तो निमरत ने कहा, “मैंने इसे आगे बढ़ाया था।” इस पर अभिषेक ने मजाक में कहा, “हे भगवान! बढ़िया है!”
