NIKHITA GANDHI CONCERT: भोपाल। कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में शनिवार रात कॉलेज के वार्षिकोत्सव एल एन यूनिवर्स के तहतमशहूर बॉलीवुड सिंगर निखिता गांधी का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 5000+ की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे और निखिता के सुपरहिट गानों पर जमकर झूमे। कंसर्ट के दौरान बारिश होने के बावजूद भी सिंगर निकिता गांधी ने कंसर्ट जारी रखा और उपस्थित छात्राओं ने भी बारिश में डांस करके कंसर्ट का भरपूर मजा लिया।

NIKHITA GANDHI CONCERT: स्टूडेंट्स ने डांस के साथ भरपूर उत्साह दिखाया
कॉन्सर्ट की शुरुआत निखिता गांधी ने अपने लोकप्रिय गाने “काफिराना” और “रबता” से की, जिसके बाद माहौल और भी रोमांचक हो गया। छात्रों ने मोबाइल फ्लैशलाइट जलाकर उनका स्वागत किया और पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।निखिता ने एक के बाद एक हिट गानों की प्रस्तुति दी, जिसमें “जुगनु”, “क़ुसूर”, और “तेरा यार हूं मैं” जैसे गाने शामिल रहे। उनके हर गाने पर स्टूडेंट्स ने तालियों और डांस के साथ भरपूर उत्साह दिखाया।
NIKHITA GANDHI CONCERT: छात्रों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार
कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट के तहत किया गया था। इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन जय नारायण चौकसे ,प्रो चांसलर डॉक्टर अनुपम चौकसे, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्वेता चौकसे और पूजाश्री चौकसे, अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। उन्होंने निखिता गांधी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद

कॉन्सर्ट के अंत में निखिता ने छात्रों से संवाद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में हुआ यह आयोजन छात्रों के लिए लंबे समय तक यादगार बना रहेगा।
