लोगों ने कहा, क्या कुछ बड़ा होगा?
जयपुर ब्लास्ट की साजिश में आरोपी आतंकी फिरोज खान को देर रात रतलाम लाया गया है. आतंकी फिरोज खान की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम उसे मास्टरमाइंड इमरान के जुलवानिया स्थित फार्म हाउस पर लाई है. यहां जांच एजेंसी ने आतंकी से स्पॉट वेरिफिकेशन करवाया है.
कुल 11 लोग गिरफ्तार
गौरतलब है कि 2022 निंबाहेड़ा में विस्फोटक पदार्थ के आरोपियों का रतलाम कनेक्शन सामने आया था. इन आतंकवादियों का प्लान जयपुर में भयानक बम विस्फोट करने का था, जिसके बाद से एनआईए इस मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
रतलाम में हुई थी जयपुर ब्लास्ट की साजिश
पूरा मामला मार्च 2022 में सामने आया था जब निंबाहेड़ा पुलिस ने तीन आतंकियों से आईईडी में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक और कंटेंट बरामद किए थे. आरोपी रतलाम के ही रहने वाले थे, जिनसे मिले लिंक के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड इमरान को मोहन नगर से गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में संदिग्ध आतंकी संगठन सूफा का नाम सामने आया था. इस साजिश से जुड़े 10 आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई. वहीं कुछ समय पहले आतंकी फिरोज खान को भी एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया था. बताया गया कि जिस फार्महाउस पर फिरोज को लाया गया, वहीं से जयपुर ब्लास्ट की साजिश रची गई थी.
पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद
आतंकी फिरोज खान को लेकर जब सुबह एनआईए की टीम जुलवानिया फार्म हाउस पहुंची, तो भारी पुलिस फोर्स देख लोग चौंक गए. हर किसी के मन में बस यही सावल था कि क्या कुछ बड़ा होने वाला है? इसके बाद एनआईए की टीम आतंकी फिरोज को जुलवानिया स्थित फार्महाउस लेकर पहुंची. एनआईए की टीम ने फिरोज से स्पॉट वेरिफिकेशन करवाया और मौके पर ही घटना से जुड़ी पूछताछ भी की. इस मामले पर रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया, ” एनआईए की टीम जांच के लिए रतलाम पहुंची है और जांच कर रही है, जिसमें अहम खुलासे हो सकते हैं”
Raed More:- भारत पर हमले की साजिश: आईएसआई का बांग्लादेश में नया खेल
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- कुर्सी पर बैठाकर डांसर को चूमने चला BJP नेता!
