आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग मामले पर कार्रवाई
राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए ने आतंकवादी साजिश के मामले चलाए हैं। जिसमें कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एनआईए को संदेह है कि हिरासत में लिए गए लोगों का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है।
महाराष्ट्र के मालेगांव, जालना और संभाजीनगर में एनआईए की छापेमारी के दौरान एटीएस की टीमें भी मौके पर पहुंचीं. एनआईए ने मालेगांव के एक होम्योपैथी क्लिनिक से 3 लोगों को हिरासत में लिया है. जालना से भी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में जिस शख्स के घर पर छापा मारा गया उसका नाम इकबाल भट है। उन पर टेरर फंडिंग का आरोप है. इसके अलावा कश्मीर में भी कुछ जगहों पर छापेमारी चल रही है.
Nia raids in 5 states including kashmir up delhi