NIA raids Bastar 12 locations : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 12 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई 2023 में हुए अरनपुर थाना क्षेत्र के पेद्का गांव के पास हुए IED विस्फोट और माओवादी हमले से जुड़ी है। इस मामले में अब तक 27 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दो आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं। NIA इस मामले की जांच जारी रखे हुए है ।
मामले क्या है
यह हमला दरभा डिवीजन कमेटी के माओवादियों द्वारा 26 अप्रैल 2023 को आयोजित किया गया था, जिसमें 11 लोग मारे गए थे, जिनमें एक नागरिक चालक भी शामिल था। इस IED ब्लास्ट से जुड़े संदिग्धों के परिसरों में छापेमारी कर एजेंसी ने नकदी, हस्तलिखित पत्र, माओवादी लेवी वसूली से संबंधित रसीद बुकें और डिजिटल उपकरण बरामद किए। ये सभी दस्तावेज माओवादी नेटवर्क और लेवी वसूली की गतिविधियों के अहम साक्ष्य माने जा रहे हैं ।
READ MORE :गरियाबंद में बड़ी सफलता 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर
गिरफ्तार आरोपित और अन्य तथ्य
गिरफ्तार आरोपितों में धनेंद्र राम ध्रुव उर्फ गुरुजी और रामस्वरूप मरकाम शामिल हैं, जो माओवादियों के सहयोगी बताए गए हैं। ये लोग आईईडी विस्फोट की रसद और सहायता उपलब्ध कराने में शामिल थे। एनआईए का कहना है कि ये लोग 2023 के अरनपुर IED ब्लास्ट जैसे कार्यों में शामिल माओवादी कैडरों के करीबी संपर्क में थे। साथ ही, 17 नवंबर 2023 को गरियाबंद जिले में हुए एक अन्य नक्सली हमले में भी इनका नाम सामने आया है, जिसमें एक आईटीबीपी हेड कांस्टेबल शहीद हुआ था ।
READ MORE : गरियाबंद में बड़ी सफलता 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर
जांच और आगे की कार्रवाई
एनआईए ने बताया है कि इस मामले में अब तक दो आरोपपत्र दाखिल हो चुके हैं और 27 आरोपित गिरफ्तार हैं। एजेंसी अभी भी व्यापक जांच कर रही है जिससे माओवादी नेटवर्क के अन्य सभी सदस्यों और उनके वित्तपोषकों का पता लगाया जा सके। सुरक्षा एजेंसियां बस्तर क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए काम कर रही हैं ।
एनआईए की इस बड़ी कार्रवाई से संकेत मिलता है कि माओवादियों की गतिविधियों और वित्तीय लेवी की कार्रवाई पर सख्ती बढ़ाई जा रही है। बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को बेहतर बनाने के प्रयासों का हिस्सा है। वहीं, जनता और सुरक्षा बलों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जांच प्रक्रिया तेज
