Contents
लखबीर का करीबी सहयोगी गिरफ्तार
NIA Raid: भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तमाम ठिकानों पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानि NIA ने रेड की। यह छापेमारी देश के कई राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर की गई।
भारतीय बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लखबीर सिंह संधु लांडा के तमाम करीबियों, सहयोगी, आतंकियों की तलाश में ये छापेमारी की गई। इस दौरान राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आतंकी ठिकानों की सघन तलाशी भी ली।
NIA Raid: एनआईए ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 10 संदिग्ध आतंकियों के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश, गुजरात और पंजाब में इन आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में पंजाब के फिरोजपुर से लखबीर के करीबी सहयोगी आतंकी जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
हथियार, मादक पदार्थ बरामद
NIA RAID : छापे के दौरान टीम को 32 बोर के असलहे, अलग अलग असलहों के 70 कारतूस, आधा किलो हेरोइन, सौ ग्राम ओपियम के साथ करीब ढाई लाख रुपया कैश बरामद किए गए। इसके अलावा कई डिजिटल डिवाइस भी जसप्रीत के फिरोजपुर के ठिकाने से बरामद किए गए।
आतंकी घटनाओं और तस्करी की बढ़ी घटनाओं में शामिल
बब्बर खालसा इंटरनेशनल की आतंकी गतिविधियों की जांच के दौरान एनआइए को सबूत मिले हैं की प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े आतंकी बड़े पैमाने पर तस्करी में भी शामिल है। तीन आतंकवादी, आतंकी साजिशों के साथ साथ अवैध हथियारों की तस्करी में भी शामिल है। इसके अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ संबंध था। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के ज़रिए भी मादक पदार्थों और अवैध असलहों की तस्करी में शामिल है।
NIA RAID
Read More: पति-पत्नी के बीच क्या आ सकता है ‘रोबोट’, जानिए क्या कहता है विज्ञान