रिपोर्टर – रविन्द्र परमार
आदर्श एकलव्य आवासीय स्कूल के विद्यार्थी भोजन व अन्य सुविधाओं की कमी को लेकर रात में कलेक्टर से मिलने निकल पड़े। वे होस्टल का गेट फांदकर होस्टल से लगभग 3 किमी तक पैदल आ गए। बच्चों के बाहर निकलने की सूचना मिलने पर मेनगांव थाना के पास से गुजरने पर समझाईश दी गई, लेकिन पुलिस की भी नही सुनी। बड़ी संख्या में बच्चों के रात में बाहर निकालने की सूचना मिलने पर खरगोन एसडीएम भास्कर गाचले, जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई सहित पुलिसकर्मी उन्हें मनाने पहुंचे लेकिन उन्होंने किसी की न सुनी।वे कलेक्टर से ही मिलने पर अड़े रहे। समझाइश देने की कोशिश की गई लेकिन बच्चे नारेबाजी करते बढ़ रहे थे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से मिलने की जिद की। मेनगांव के पास कलेक्टर पहुंचे। उन्होंने बच्चों से कहा पहले छात्रावास चलते हैं। वहीं सभी की बात सुनेंगे। सभी की समस्या हल करने का भरोसा दिया। कलेक्टर को बच्चों ने भोजन, आवास में मिलने वाली सुविधाओं के अलावा शिक्षण में आ रही परेशानी बताई। ऐसा दूसरी बार हुआ है इसके पहले भी एक बार विधार्थी हॉस्टल से रोड पर निकल आए थे
