रात को सोते समय आई मौत
News: मध्यप्रदेश में बारिश के दिनों में जर्जर मकान कैसे हादसों को दावत दे रहे इसके कई उदाहरण हमारे सामने आ चुके है.वही ताजा घटना जबलपुर से सामने आई है.यहां मकान की दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे दंपति की मौके पर ही मौत हो गई.आसपास के ग्रामीणों को जब हादसे की खबर लगी तो उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया और मलबे से दोनों के शवो को बाहर निकाला
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
सोते समय आई मौत
हादसा गुरुवार सुबह जबलपुर के मझौली के वार्ड नंबर 12 में हुआ। हादसे के बाद लोगों ने मलबा हटाकर दोनों को निकाला। मृतक अशोक दहियाऔर उसकी पत्नी विमला बाई हैं।घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Read More- Unified pension scheme: केंद्र के तरह अब मोहन सरकार UPS करेगी लागू!
News: तीन बच्चों के सर से उठा माता-पिता का साया
मझौली में अशोक दहिया अपने परिवार के साथ रहता था। उसके तीन बच्चे भी हैं। बुधवार देर रात सभी खाना खाकर सोए थे। बच्चे दूसरे कमरे में सोए हुए थे। वहीं, एक कमरे में दंपती सो गए। अलसुबह करीब 5 बजे भरभराकर घर से लगे रामकुमार के मकान की दीवार गिर गई। इसके मलबे में अशोक और विमला दब गए। लोगों ने मलबा हटाया। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मलबा हटवाया। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मझौली स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
बारिश की वजह से गिरी दीवार
अशोक के बड़े भाई उद्धव ने बताया कि रात को तेज बारिश हुई थी। इस कारण हमारे मकान से लगी दीवार कच्ची है। जब तक मलबा हटाया, तब तक तड़प-तड़प कर भाई और भाभी की मौत हो चुकी थी।
