BHOPAL NEWS: जनसंपर्क अधिकरी पूजा थापक ने 9 जुलाई को सुसराल मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थीं. पूजा के परिवार ने सुसराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था इसके बाद गोविंदपुरा पुलिस ने पूजा के पति और सास पर एफ आई आर दर्ज कर ली थीं अब जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है.पूजा के सुसर एम एस दुबे ने गंभीर आरोप लगाए है. उनका कहना है की पूजा थापक ने निखिल दुबे से पहले इंदौर में आर्य समाज से शादी की थीं.
Read more बीकॉम की छात्रा के साथ बलात्कार और हत्या
2019 में पूजा थापक ने पहली शादी की थीं उसकी जानकारी छुपा कर मेरे बेटे निखिल दुबे से दूसरी शादी की. उन्होंने कहा की निखिल दुबे को जब पहली शादी के बारे में पता चला तो दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था. दुबे ने कहा की नायब तहसीलदार महेश परमार से उसने शादी की थी.वही टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा पूजा थापक के है जीजा पहली बार उन्हीं के घर पर मिले थे पूजा थापा और निखिल दुबे का परिवार मिला था। दुबे ने बतया की पूजा थापक के बेटे की कस्टडी कुटुंब न्यायालय ने नाना नानी को सुपुर्द कर दिया। शनिवार की सुबह चार गाड़ीयों मे पुलिस आई बच्चे को दादा दादी के पास से लेकर चले गए जबकि सोमवार को इसकी सुनवाई होनी है छुट्टी के दिन भी एसडीएम कार्यलय खुल गया. पूजा थापक के ससुर दुबे का आरोप है की पुलिस उनकी नही सुन रही है एक तरफा कार्यवाही की जा रही है. पूजा थापक के ससुर का आरोप है की है टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा के दबाव में प्रशासन कार्यवाही कर रहा है.