7 डीसी, 21 डीएसपी, 90 एक्साइज के पद, 1 दिसंबर से आवेदन

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में राज्य लोकसेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. इस बार छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग 246 खाली पदों पर भर्ती करेगा. इसके लिए फ़रवरी में प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसके लिए सीजीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. डिप्टी कलेक्टर , डीएसपी, आबकारी उप निरीक्षक, लेखा सेवा सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी.
CG NEWS: इन पदों पर होगी भर्ती
राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत डिप्टी कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक (वित्त विभाग), सहायक संचालक (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), सहायक संचालक / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक, उप पंजीयक, सहकारी निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी और सहायक जेल अधीक्षक का पद शामिल है।
CG NEWS: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने सीजीपीएससी( CGPSC Exam 2024) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. प्रारम्भिक परीक्षा के लिए एक दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से ये काम शुरू हो जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी 30 दिसंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है,
CG NEWS: ये है परीक्षा की तारीख
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. CGPSC 2024 के लिए 246 पदों भर्ती के लिए 96 पद सामान्य वर्ग के लिए, 34 पद अनुसूचित जाति के लिए, अनुसूचित जनजाति के लिए 85 और ओबीसी के लिए 31 पद निर्धारित किए गए हैं.
