भारत अपने विदेशी मुद्रा भण्डार को मजबूत करने में कामयाब होता दिख रहा है RBI गवर्नर श्री शशिकांत दास के
नेतृत्व में भारत का Reserve Forex सबसे तेज़ गाती से बड़ा है और पहली बार 700 अरब डॉलर के पार पहुँच गया है I
भारत अब चीन, स्विट्ज़रलैंड और जापान के बाद 700 अरब डॉलर के Forex Reserve को पार करने वाला चौथी
अर्थव्यवस्था बन गया है I
अर्थशास्त्रीयों के अनुसार मार्च 2016 तक भारत का Reserve Forex 745 अरब डॉलर तक पहुँच सकता है क्योंकि
देश का पेमेंट बैलेंस एक comfortable surplus में रहने की उम्मीद है जो लगभग 40-50 अरब डॉलर सालाना रह
सकता है I भारत ने पहली बार 100 अरब डॉलर का Reserve Forex का आँकड़ा दिसंबर 2003 में पार किया था I
आम तौर पर RBI करेंसी में volatility को रोकने के लिये Foreign Reserve मार्किट में हस्ताकशेप करता है, रुपये में
High Volatility को कम करने के लिये RBI अक्सर बाजाऱ में करेंसी खरीदता और बेचता है हालांकि बड़े विदेशी मुद्रा
भण्डार होने क यह कतई मतलब नहीं है की रुपये की स्थिति मजबूत हुई है कारोबारी हफ्ते के आख़री दिन american
डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 83.98 थी जो अभी तक अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था I
