New excise policy in Delhi : सुरक्षा, स्वास्थ्य और शांति से नहीं होगा समझौता
New excise policy in Delhi : दिल्ली में नई आबकारी नीति (Excise Policy) जल्द लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि सामाजिक सुरक्षा, जनस्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुरानी आबकारी नीति को भ्रष्ट, पक्षपातपूर्ण और जनविरोधी बताते हुए कड़ी आलोचना की।
30 जून तक बनेगा नई आबकारी नीति का प्रारूप
नई आबकारी नीति को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति 30 जून तक प्रस्ताव तैयार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नीति जनता की सुरक्षा और हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही है। समिति अन्य राज्यों की आबकारी नीतियों की समीक्षा कर रही है, ताकि दिल्ली में एक पारदर्शी और जिम्मेदार नीति लागू की जा सके।
रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार पर साधा निशाना
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा:
पुरानी आबकारी नीति का मकसद जनता की भलाई नहीं, बल्कि चहेती कंपनियों को अनुचित लाभ देना था। इससे न सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान हुआ, बल्कि सामाजिक ढांचे को भी चोट पहुंची। भ्रष्टाचार के चलते कई पूर्व मंत्री जेल गए।”
पर्यटकों के लिए एसी इलेक्ट्रिक बस सर्विस
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. जल्द ही सरकार प्रधानमंत्री संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक पर्यटकों को घुमाने के लिए एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करेगी. इसके लिए खास बसें होंगी. बसों को अलग रंग-रूप तय किया जाएगा. जुलाई में पर्यटन विभाग ने ये सेवा शुरू करेगा. एक अधिकारी ने बताया कि हम प्रधानमंत्री संग्रहालय से वॉर मेमोरियल तक पर्यटकों को घुमाने की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं.
कितना होगा बस का किराया?
बात करें बस के किराए की तो वयस्कों के लिए 500 रुपये और छह से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए 300 रुपये किराया होगा. एक खास बात और ये है कि बस में एक गाइड भी होगा. जो लोगों को उन जगहों की जानकारी देगा, जहां उन्हें ले जाया जाएगा. ये बसें डीटीसी से किराए पर ली जाएंगी. इसके साथ ही सरकार सुबह स्कूल पिकनिक के लिए बस का इस्तेमाल करने की भी योजना बना रही है.
Read More :- रेलवे का बड़ा फैसला, वेटिंग टिकट AC-स्लीपर में बैन
Watch Now :- भोपाल में तूफान से हाहाकार, ऊर्जा मंत्री के दावों पर उठे सवाल!