
new aspects unfolds in saif ali khan attack
जवाब- उस रात 15 और 16 के बीच मेरी नैनी लिमा से बात हुई थी. मैंने उसे कहा कि जेह बाबा को खाना खिलाकर सुला देना. मै सोशल मीडिया यूज कर रही थी. लिमा और जैनु दोनों नैनी ने मुझे बताया कि जेह सो गए हैं. उसके बाद सैफ भी सो गए. घर की सभी बत्तियां बुझा दी गई थी. थोड़ी देर और सोशल मीडिया चलाने के बाद मैं भी सो गई.
रात लगभग 2 बजकर 10 मिनट पर मैंने एक आवाज सुनी और जाग गई. आवाज जेह के कमरे की तरफ से आ रही थी. जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि हर कोई हैरान है. सैफ की एक आदमी से झड़प हो रही है. जिस शख्स के साथ सैफ की हाथापाई हो रही थी वो बहुत ज्यादा एग्रेसिव था, लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया. घर में काफी समान रखा था.
परिवार किसी तरह उससे बचकर घर के 12 वे मंजिल पर जाने में सफल रहा. दोनों बच्चों को 12वीं मंजिल पर सुरक्षित पहुंचाया गया. पुलिस सूत्रों की मानें तो करीना ने अपने बयान में बताया है कि वो उस वक्त हादसे की वजह से इतनी ज्यादा परेशान हो गई थीं कि उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें लेकर अपने घर गईं. पुलिस को दिए बयान में करीना ने बताया कि घर में ज्वेलरी रखी हुई थी, लेकिन हमलावर ने उसे हाथ भी नहीं लगाया.
कैसा दिखता था हमलावर?
करीना के मुताबिक हमलावर एक अज्ञात पुरुष था, जिसकी उम्र करीब 40 साल थी. रंग गाढ़ा सांवला. बेहद पतला शरीर. ऊंचाई लगभग 5 फीट 5 इंच. गहरे रंग की पैंट और काले रंग की शर्ट पहने हुआ था औरसिरपरटोपीथी. करीना ने बताया कि सैफ के गर्दन के पीछे नीचे की तरफ, दाहिने कंधे के पास, पीठ की बाईं ओर और बाईं कलाई और कोहनी पर चोटें आईं. इन चोटों से खून बह रहा था.