Neta ji subhash chandra bose: महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चंडीगढ़ में बारिश के बीच पराक्रम दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी में अतुलनीय योगदान रहा
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं. और कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी में अतुलनीय योगदान रहा है.
Neta ji subhash chandra bose: साथ ही कहा की उन्हीं के त्याग, संघर्ष और बलिदान की वजह से आज देशवासी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. और नेताजी का जीवन साहस, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा का प्रतीक है.
पराक्रम दिवस स्मरण नहीं, संकल्प देने का दिन
CM सैनी ने कहा कि नेताजी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की मजबूत नींव रखी जा रही है. जिससे देश आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और समृद्धि की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें
Neta ji subhash chandra bose: वहीं उन्होंने कहा कि पराक्रम दिवस केवल एक स्मरण का दिन नहीं, बल्कि यह संकल्प लेने का अवसर है कि हम सभी नेताजी के आदर्शों को अपनाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें.
और उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नेताजी के विचारों से प्रेरणा लेकर देश और समाज के लिए कार्य करें.
