Neta Ji Subhash Chandra Bose: मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि.. नेताजी का जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि नेताजी का ओजस्वी नारा – “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा”.. देशवासियों को आंदोलित करता है और राष्ट्रप्रेम की भावना को जिंदा रखता है.

आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में सिद्धि बाला बोस पुस्तकालय संघ के शताब्दी वर्ष का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नेताजी की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि यह दिन अनेक दृष्टियों से अत्यंत सुखद और गौरवपूर्ण है.
Neta Ji Subhash Chandra Bose: बसंत पंचमी और नेताजी जयंती का संयोग
इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि.. विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पावन दिवस है और ऋतुओं के राजा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
युवाओं के लिए त्याग और समर्पण का संदेश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” जैसा उद्घोष आज भी युवाओं में त्याग, समर्पण और देशभक्ति की चेतना जगाता है.
बंगाली सांस्कृतिक विरासत को समर्पित स्मारक
Neta Ji Subhash Chandra Bose: मुख्यमंत्री ने बताया कि धौलपुर स्टोन से निर्मित 11 फुट ऊंचे स्मारक का लोकार्पण किया गया है, जो बंगाली समुदाय की कला, साहित्य, धर्म, भाषा और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ 100 वर्षों की गौरव गाथा को समर्पित है।
ऐतिहासिक सिटी बंगाली क्लब की भूमिका
सीएम यादव का कहना है की सिटी बंगाली क्लब के नाम से प्रसिद्ध यह लाइब्रेरी एसोसिएशन कला, साहित्य, परंपरा और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रही है.
