
Tony On Neha Kakkar Insult
Tony On Neha Kakkar Insult: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानो के चलते लाखों लोगों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी है, वो रियलिटी शोज में जज के रुप में भी नजर आती रहती है। और उनके आए दिन इवेंट ऑर्गानाइज होते रहते हैं। इसी बीच उनका एक शो विदेश में आयोजित हुआ था, इस इंवेंट में नेहा 3 घंटे लेट पहुंची थी। जिसके बाद फैंस उन पर भड़के और उन्हें बेज्जत किया, इस पर नेहा रोने लगी। और उनका रोना ड्रामा कहा गया। इसी के चलते उनके भाई ने उनका सपोर्ट करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन पोस्ट शेयर किया।
Read More: Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल का नया सॉन्ग निशाने में वित्तमंत्री..
Tony On Neha Kakkar Insult: टोनी ने इवेंट ऑर्गेनाइजर पर लगाए आरोप…
नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने नेहा का सपोर्ट करते हुए, नेहा के लेट पहुंचने पर इवेंट ऑर्गेनाइजर पर आरोप लगाए। और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसके कैप्शन में लिखा – ‘एक सवाल है। किसी के लिए नहीं है, बस एक सवाल है, हाइपोथेटिकल।’
View this post on Instagram
वहीं उनकी पोस्ट में मैनेजमेंट को दोषी ठहराते हुए लिखा कि- “मान लीजिए कि मैंने आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इनवाइट किया। आपके सारे अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी ली- होटल की बुकिंग, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट। इमेजिन करिए कि आप आते हैं और कुछ भी बुक नहीं होता। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल रिजर्वेशन नहीं और ना ही टिकट। इस हालात में आप किस पर इल्जाम लगाएंगे?’
उन्होंने दूसरा पोस्ट किया उसमें लिखा था कि- Artist मर्यादा में रहे और जनता? और उन्होंने अपने स्टोरी में कुछ यूजर्स के अकाउंट शेयर किये जिन्होंने नेहा पर भद्दे कमेंट किए।
View this post on Instagram
3rd Post Of Tony Kakkar- ‘वो क्वीन हैं, मेरी बहन, मेरी जान’
टोनी ने तीसरी पोस्ट में अपनी बहन नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि – इसमें एक फैन स्टेज पर आयी और नेहा को रोता देख वो भी रोने लगी। इस वीडियो को शेयर करते हुए टोनी कक्कड़ ने लिखा, ‘फैंस भी रोते हैं, फैंस का रोना फेक नहीं है, तो आर्टिस्ट का कैसे फेक होगा।’ इस पोस्ट के कैप्शन में टोनी ने लिखा, ‘वो क्वीन हैं। मेरी बहन, मेरी जान।’
View this post on Instagram
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं…
नेहा का सपोर्ट करने पर टोनी कक्कड़ की फैंस ने की तारीफ एक ने लिखा कि- भाई हो तो टोनी कक्कड़ जैसा..❤️😍🔥, वही दूसरे ने लिखा – more power to you, एक ने लिखा कि- Exactly. I felt so sorry for neha Kakkar. The citizen of my country is losing basic ethical and moral views. I stand with her♥️, कुछ इस तरह से यूजर्स ने किया सपोर्ट।
Tony On Neha Kakkar Insult: क्या था मामला..?
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ का एक कॉन्सर्ट मेलबर्न में हो रहा था। वहां लोग नेहा की आवाज सुनने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले 1 घंटे बीते फिर काफी इंतजार के बाद पूरे 3 घंटे बाद नेहा कक्कड़ वहां पहुंची, जिसकी वजह से जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला।
Neha Kakkar Insult Video: ट्रोल हो रही है नेहा कक्कड़
नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो इंवेट के दौरान बुरी तरह रोते नजर आ रहीं हैं। ये वीडियो मेलबर्न में एक लाइव कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग बुरी तरह चिल्लाते, नेहा को बेज्जत कर रहें है।
दरअसल, नेहा कक्कड़ का अक्सर गाना गाते हुए इमोशनल हो जाती हैं। और लोगो को उनका ये अंदाज पसंद भी आता है, लेकिन इस बार नेहा कक्कड़ की सराहना की जगह बेज्जत होना पड़ा।
जनता ने सुनाई खरी खोटी..
वायरल वीडियो में जनता की आवाज सुनाई दे रही है, जिसमें वो गुस्से से चिल्ला रहें है और नेहा कक्कड़ को बुरा- भला कहने लगे एक ने कहा- “वापस जाओ! अपने होटल में आराम करो।” एक ने उनके रोने पर कहा- “आप भारत में नहीं ऑस्ट्रेलिया में हैं।” दूसरे ने कहा- “हम आपका तीन घंटे से इंतज़ार कर रहे हैं।” तीसरी आवाज़ में उनका मजाक उड़ाते बोला- “बहुत बढ़िया एक्टिंग, यह इंडियन आइडल नहीं है। आप बच्चों के साथ परफॉर्म नहीं कर रही हैं।” कुछ इस तरह से उनको बेज्जत किया। जिस पर नेहा बेहद रोईं।
Neha Kakkar Insult Video: मांफी मांगते हुए रो पड़ी नेहा कक्कड़
3 घंटे लेट पहुंचने पर नेहा कक्कड़ ने गिल्ट फिल करते हुए रोने लगी और सबसे माफी मांगी। और आंसुओं को पोछते हुए नेहा ने कहा, “दोस्तों आप वाकई बहुत प्यारे हैं! आपने धैर्य रखा। इतनी देर से आप लोग इंतज़ार कर रहे हो। मुझे ये देर से आना बिल्कुल पसंद नहीं है, मैंने जिंदगी में कभी किसी को इंतज़ार नहीं करवाया है। आप इतनी देर से इंतज़ार कर रहे हो, मुझे बहुत खेद है! यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना समय निकाल कर आए हो। मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि मैं आप सभी को नचाऊं।”
चाहे आप ब्रेकिंग न्यूज़, खोजी पत्रकारिता या विशेषज्ञ की राय की तलाश कर रहे हों, नेशन मिरर सुनिश्चित करता है कि पाठकों को भरोसेमंद और व्यावहारिक सामग्री मिले।
नेशन मिरर क्यों चुनें?
निष्पक्ष रिपोर्टिंग: ऐसी खबरें जो तथ्य-जांच की गई हों और राजनीतिक रूप से तटस्थ हों।
रीयल-टाइम अपडेट: महत्वपूर्ण घटनाओं को उनके सामने आने के साथ ही कवर करना।
विविध श्रेणियाँ: राजनीति, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी, दुनिया और बहुत कुछ।
खोजी पत्रकारिता: दबाव वाले मुद्दों पर गहन रिपोर्ट।
ताज़ा ब्रेकिंग न्यूज़ और हेडलाइंस
📌 नेशन मिरर होमपेज पर दुनिया भर की ताज़ा घटनाओं से अपडेट रहें। होमपेज पर कई श्रेणियों में रीयल-टाइम न्यूज़ अपडेट की सुविधा है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप कभी भी महत्वपूर्ण कहानियों से कभी न चूकें।
सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app