Negligence In Treatment : चोट का इलाज कराने आए मरीज सिल दिए दांत
Negligence In Treatment : मध्यप्रदेश के बड़वानी में एक ENT डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. चेहरे की चोट का इलाज कराने पहुंचे मरीज के चेहरे पर तो डॉक्टर ने टांका लगाया ही साथ ही साथ दांत भी सिल दिए.
चेहरे पर चोट दांतों में लगा दिए टांके
बड़वानी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक ENT डॉक्टर के पास शोभाराम नाम का एक मरीज पहुंचा जिसके चेहरे पर चोट लगी थी. उसके चेहरे पर बाएं तरफ चोट लगी थी. डॉक्टर ने बेहोश करके चोट वाली जगह पर टांका तो लगाया ही साथ ही साथ उसके दांत भी सिल दिए. मरीज को जब होश आया तो इसका पता चला.. मरीज धार जिले के लिंगवा इलाके का रहने वाला था. इसके बाद उसके परिजनों ने इसका विरोध किया.
इलाज के नाम पर लिए 20000 रु
पीड़ित के मुताबिक चेहरे के साथ दांत पर भी टांका लगाने वाले डाक्टर बत्रा का विरोध कर रहे लोगों ने मरीज को फेस स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाया, जहां अनुपम बत्रा की लापरवाही सामने आई. लोगों के मुताबिक प्राइवेट हॉस्पिटल में तैनात डाक्टर बत्रा ने इलाज के नाम पर पीड़ित से 20000 रुपये भी ऐंठ लिए.
डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत
पीड़ित शोभाराम अपने सिले हुए दांत के साथ ही घूम रहा है और इलाज की तलाश में हैं. उसके परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है.
Raed More:- यमुनोत्री में पहली बार चीता हेलीकॉप्टर की लैंडिंग: बाढ़ सुरक्षा के लिए एयरलिफ्ट होंगी बड़ी मशीनें
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- Nation Mirror Exclusive: ग्राउंड जीरो पर पहुंचा Nation Mirror
