Neeraj Chopra Final Match: पेरिस ओलंपिक 2024 में आखिर वो दिन आ गया, जब टोक्यो में गोल्ड मेडल लेने वाले नीरज चोपड़ा वापस एक्शन में दिखेंगे। एक छोटे से गांव से निकलकर इंडिया में नई कहानी लिखते दिखे हैं। बतादें भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक कोई भी गोल्ड मेडल नहीं जीता हैं। आज नीरज से सभी को गोल्ड की उम्मीद होगी।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
नीरज से भारत को उम्मीद
टोक्यो ओलंपिक में अपने भाले से गोल्ड मेडल की दूरी नापने वाले नीरज का खेल देखना भी अब भारतीयों के लिए वैसा ही जुनून बन चुका है, जैसा कि इस देश में क्रिकेट को लेकर दिखता है। पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में सीजन का बेस्ट प्रदर्शन देकर उन्होंने फाइनल देखने की चाहत को और बढ़ा दिया है। सबकी नजर नीरज पर है की अब वो भारत के लिए एक गोल्ड ला सकें।
Read More- Rajya sabha election 2024 : राज्यसभा की 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव
Neeraj Chopra Final Match: कब होगा मैच
पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का फाइनल रात 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा। नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स के मेंस जैवलिन के फाइनल में नजर आएंगे। नीरज चोपड़ा के मेंस जैवलिन का फाइनल स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा एप पर LIVE देखा जा सकता है।