NEEMACH HAMLA: नीमच जिले में एक बेहद निंदनीय घटना सामने आई है, जहां तीन जैन मुनियों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। यह घटना उस समय हुई जब मुनि श्री 108 विमल सागर , मुनि 105 सुधा सागर और मुनि 105 प्रणव सागर हनुमान मंदिर में विश्राम कर रहे थे।

देर रात मंदिर परिसर में घुसकर मुनियों पर हमला
बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने देर रात मंदिर परिसर में घुसकर मुनियों पर हमला कर दिया। हमले में तीनों मुनि घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जैन समाज में आक्रोश फैल गया और विरोधस्वरूप नीमच शहर को बंद रखा गया।
NEEMACH HAMLA: बदमाशों ने मंदिर के सामने बैठकर शराब पी
सिंगोली थाना टीआई भूरा लाल भाभर ने बताया कि जैन संत शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी विहार पर हैं। वे सिंगोली से नीमच जा रहे थे। रविवार-सोमवार की रात वे कछाला गांव के पास हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके थे।
NEEMACH HAMLA: मंदिर के सामने बैठकर शराब पी
इसी दौरान तीन बाइक से कुछ बदमाश वहां पहुंचे। पहले उन्होंने मंदिर के सामने बैठकर शराब पी। उन्हें जैन मुनि मंदिर में दिखे तो पास जाकर उनसे रुपए रुपए मांगने लगे। जब मुनियों ने मना किया, तो मारपीट शुरू कर दी।वहीं, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं।
