Needam ROB : सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री देंगे ये सौगातें
Needam ROB : ग्वालियर के नवनिर्मित आरओबी को आज जनता को समर्पित किया जाएगा. नीडम आरओबी की लगभग 937 मीटर लम्बाई है और 76 मीटर स्पान में 42 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण संभाग और रेलवे द्वारा इस आरओबी का निर्माण किया गया है.
सीएम करेंगे ब्रिज का उद्घाटन
विवेकानंद नीडम आरओबी के उदघाटन का कार्यक्रम आखिरकार बन ही गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवनिर्मित आरओबी (ROB) का लोकार्पण कर जनता को समर्पित करेंगे. चंद्रबदनी नाका से न्यू कलेक्ट्रेट मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक-418 पर विवेकानंद नीडम के नजदीक लगभग 42 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से यह आरओबी बनकर तैयार हुआ है.
वर्चुअल जुड़ेंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह तथा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी शामिल होंगे.
क्या है इसकी खासियत?
लगभग 937 मीटर लम्बाई और 76 मीटर स्पान में 42 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण संभाग और रेलवे द्वारा इस आरओबी का निर्माण किया गया है. रेलवे द्वारा आरओबी के 37 मीटर भाग का निर्माण किया गया है. आरओबी के रेलवे वाले हिस्से में आईं कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण आरओबी पूरा होने में देरी हुई है.
Read More : RBI Rules 2025 : 1 मई से ATM से कैश निकालना महंगा होगा
सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app https://play.google.com/store/apps/details?id=com.netlink.newsapplication&hl=en_IN
“Follow” whatsapp channel https://whatsapp.com/channel/0029Vb11xsB77qVPx8Rt411E
