
U19 Women's World Cup
Women’s World Cup: भारत ने ICC अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कुआलालंपुर में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

Women’s World Cup: बांग्लादेश को 64/8 पर रोका
रविवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम केवल 64 रन पर ही सिमट गई, जिसमें 7 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकीं। भारतीय स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए, और बांग्लादेश को 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 64 रन के स्कोर पर रोक दिया। कप्तान सुमैया अख्तर ने 21 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाया।
Women’s World Cup: भारत ने आसानी से हासिल किया टारगेट
भारत को जीत के लिए 65 रन का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने 7.1 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गोंगाडी त्रिशा ने 40 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल थे। उनके अलावा सानिका चलके ने 11 और कप्तान निकी प्रसाद ने 5 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश की ओर से हबीबा ने त्रिशा को आउट किया, जबकि अनीसा ने कमलिनी को बोल्ड किया।

Women’s World Cup: वैष्णवी शर्मा बनीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली वैष्णवी शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। वैष्णवी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें सुमैया अख्तर (5 रन), जन्नतुल मौवा (14 रन) और सादिया अख्तर (0) का विकेट शामिल था। इसके अलावा, शबनम शकील, वीजे जोशिता और गोंगाडी त्रिशा को भी 1-1 विकेट मिला, जबकि 2 बैटर्स रन आउट हो गईं।
Women’s World Cup: भारत के अलावा अन्य सेमीफाइनल टीम्स
भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, जबकि साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को मात दी।
अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला सेमीफाइनल में होगा, जहां वह एक और शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगी।