Nayab singh saini birthday: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 56 साल के हो गए है.. बता दें की आज उनका जन्मदिन है. और उनके बर्थडे पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक्स पर बधाई देते हुए लिखा है कि.. जनसेवा में समर्पित हरियाणा के ऊर्जावान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. उनका जमीनी अनुभव राज्य के मेरे परिवारजनों के लिए बहुत कल्याणकारी सिद्ध हो रहा है. उनके नेतृत्व में हमारा यह प्रिय प्रदेश विकास की राह पर निरंतर अग्रसर है.
ईश्वर उन्हें स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन प्रदान करे.
आम कार्यकर्ता से सीएम तक का सफर
बता दें की 1 साधारण कार्यकर्ता से हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने तक नायब सिंह सैनी की राजनीतिक यात्रा अपने आप में अलग पहचान रखती है.
अपनी सादगी,मेहनत और जमीनी जुड़ाव के लिए पहचाने जाने वाले नायब सिंह सैनी ने अब तक जिस भी जिम्मेदारी को संभाला,उसमें खुद को साबित किया है.
आज वो अपने जीवन के 56वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, तो आज हम उनके जीवन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
उनकी एंट्री राजनीति में कैसे हुई
25 जनवरी 1970 को जन्मे नायब सिंह सैनी का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके परिवार की जड़ें कुरुक्षेत्र जिले से जुड़ी रही हैं. प्रारंभिक जीवन से ही वे सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में रुचि रखते थे.
Nayab singh saini birthday: उन्होंने अंबाला स्थित एक सेंटर से कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में प्रशिक्षण लिया, जिससे तकनीकी समझ भी उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बनी.
जिसके बाद राजनीति में उनके पहले कदम बीजेपी के माध्यम से पड़े, जहां उन्होंने संगठन के विभिन्न स्तरों पर काम किया.
पहले चुनाव में मिली हार
बता दें की साल 2009 में उन्होंने नारायणगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, और इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने राजनीति से दूरी नहीं बनाई और लगातार जनता के बीच सक्रिय रहे.
परिणाम 2014 के विधानसभा चुनाव में सामने आया, जब उन्होंने नारायणगढ़ सीट से 24 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की.
वे राज्य और राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ तालमेल बनाकर काम करते रहे, जिससे उनकी छवि एक भरोसेमंद नेता के रूप में मजबूत हुई।
Nayab singh saini birthday: 2019 में लड़ा लोकसभा चुनाव
बता दें की उनका मंत्री पद का कार्यकाल पूरा भी नहीं हुआ था कि साल 2019 में पार्टी ने उन्हें कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया.
सांसद के रूप में उनका कार्यकाल प्रभावशाली रहा और संसद में उनकी सक्रियता की सराहना पार्टी नेतृत्व ने खुलकर की.
नायब सरकार के बड़े फैसले
जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार ने ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ लागू करने का फैसला लिया गया. इस योजना के तहत 13 साल या उससे अधिक उम्र की पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिल रहे हैं.
बता दें की हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रहा है. और नायब सिंह सैनी ने फिर से सीएम बनने के बाद से इसका नोटिफिकेशन भी जारी करवा दिया था.
