
Naxalites Surrender
हार्डकोर नक्सल दंपति ने भी डाले हथियार

.
52 लाख रुपए के 9 नक्सलियों का सरेंडर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. एनकाउंटर में कई बड़े नक्सली मारे जा रहे हैं. ऐसे में नक्सलियों के बीच हड़कंप मच रहा है. नक्सलियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बीच बड़े नक्सली भी अब नक्सलवाद का साथ छोड़कर मुख्य धारा में लौट रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर से ऐसा हुआ. यहां 9 नक्सलियों ने लाल आतंक का साथ छोड़कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
इन नक्सलियों ने किया है सरेंडर
पीएलजीए बटालियन नं0-01 कंपनी नंबर 02 सेक्शन ‘‘ए” का डिप्टी कमांडर/पीपीसीएम, ईनामी 08 लाख कलमू , दक्षिण बस्तर बटालियन नंबर 01 कंपनी नम्बर 02 (बी) सेक्शन पार्टी सदस्य ईनामी 08 लाख महिला माड़वी बुधरी, पीएलजीए बटालियन नंबर 01 हेड क्वार्टर (कम्पनी नंबर 03 समीर , महिला रजनी उर्फ राजे, महिला शांति कवासी, महिला मड़कम , नुप्पो नरसी, मड़कम हिड़मे, महिला नुप्पो हुंगी ने पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों के सामने सरेंडर किया है.