Contents
हत्या के बाद सड़क पर फेंका शव,इलाके में दहशत का माहौल
CG Naxalites: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे एनकाउंटर के बाद भी नक्सलियों के हौसले कम होते नहीं दिखाई दे रहे.हाली ही में बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी है.
CG Naxalites: नक्सलियों ने की बीजेपी नेता की हत्या
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक और हत्या कर दी. मंगलवार की रात को बीजेपी नेता की हत्या कर सड़क पर उसके शव को फेंक दिया. बीजेपी नेता की हत्या होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.घर से किडनैप कर ले गए नक्सली बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बीच बीजापुर जिले में नक्सली लगातार दहशत फैला रहे हैं. यहां मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं. मंगलवार को फिर से ऐसा ही हुआ. जिले के कुटरु थानाक्षेत्र के सोमनपल्ली गांव के रहने वाले ग्रामीण मान्डो राम कुड़ियाम की निर्मम हत्या कर दी.
CG Naxalites: मुखबिरी के शक में की हत्या
मान्डो राम कुड़ियाम भाजपा नेता है. इसकी हत्या के बाद नक्सलियों के शव के ऊपर पर्चे भी छोड़े हैं. इस पर नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है. भाजपा नेता की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है.
CG Naxalites: 7 दिन में 5 लोगों की हत्या
बीजापुर में हफ्तेभर के अंदर नक्सली पांच लोगों की हत्या कर चुके हैं. नक्सलियों ने 6 दिसंबर को दो पूर्व सरपंचों की हत्या की थी. इसके बाद एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारा था. दो दिन पहले एक महिला की उसके पति के सामने मर्डर कर दिया था और अब भाजपा नेता की हत्या कर दहशत फैला दी है. इन घटनाओं के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.